CM Yogi in Varanasi: काल भैरव का आशीर्वाद लेने के बाद बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंचे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर काशी में हैं। उन्होंने कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर में उनके पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे और हर-हर महादेव के नारे लगाए। इसके बाद वे सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान के सोवा रिग्पा अस्पताल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर काशी में हैं। गुरुवार को उन्होंने कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया, इसके बाद वह बाबा के दरबार में पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री के पहुंचने की सूचना में बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए। योगी आदित्यनाथ की झलक मिलते ही हर-हर महादेव के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने पहुंचे।
इसके बाद वह सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान के सोवा रिग्पा अस्पताल समेत विभिन्न परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- विचार: CM योगी आदित्यनाथ का जनता दरबार, समस्याओं के समाधान का सीधा संवाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।