Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi News: BHU में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, सीएम समेत कई VVIP होंगे शामिल

    By Swati SinghEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 11:26 AM (IST)

    Varanasi Newsबीएचयू में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आज समापन होना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और अधिकारी शहर में मौजूद रहेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक भी तीन बजे के करीब एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

    Hero Image
    BHU में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, सीएम समेत कई VVIP होंगे शामिल

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। बीएचयू में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का तीन जून को समापन होना है। समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और अधिकारी शहर में मौजूद रहेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाई बजे के करीब पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम साढ़े पांच बजे के करीब सीएम योगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन और बीएचयू में चल रहे समापन समारोह में भाग लेने के लिए निकलेंगे। समापन समारोह में भाग लेन के बाद वह पुलिस लाइन से वापस चले जाएंगे। वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 

    खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे कार्यक्रम में शामिल

    इसी प्रकार केंद्रीय युवा कल्याण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक भी तीन बजे के करीब एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सीधे समापन समारोह स्थल जाएंगे। इसके बाद अनुराग ठाकुर वापस दिल्ली चले जाएंगे। निसिथ प्रमाणिक रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    सूबे के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भी समारोह में भाग लेने के लिए चार बजे यहां पहुंचेंगे। समारोह में अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, खेल विभाग के निदेशक आरपी सिंह, साई के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान भी समारोह व शहर में मौजूद रहेंगे।

    मुख्य सचिव करेंगे सीएम के साथ समीक्षा बैठक

    जी-20 की तैयारी व विकास कार्यों को परखेंगे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को आएंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार वह शाम चार बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में मौजूद रहेंगे। साथ ही खेलो इंडिया के समापन समारोह में भाग लेंगे।

    रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन चार जून को वे जी-20 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वह श्री काशी विश्वनाथ धाम, दशाश्वमेध घाट आदि भी जाएंगे।