Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिले 16 सोने के बिस्किट, कीमत है 1.25 करोड़
Varanasi Newsबुधवार की रात एयर इंडिया का विमान आइएक्स 184 शारजाह से निर्धारित समय रात में आठ बजे एयरपोर्ट पहुंचा। इमीग्रेशन के बाद विमान के यात्रियों की कस्टम जांच हुई। टॉयलेट में पहुंचे तो यूरिनल के पिछले हिस्से में बिस्किट आकार की काली थैली नजर आई।

बाबतपुर, संवाद सहयोगी। लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के टॉयलेट में छिपा कर रखे सोने के 16 बिस्किट कस्टम अधिकारियों ने बुधवार की रात बरामद किया। काली थैली में छिपाकर रखे सोने के बिस्किट का वजन 1866.100 ग्राम और इसकी कीमत एक करोड़ 12 लाख 50 रुपये आंकी गई है।
सीसीटीवी कैमरे में जरिए टॉयलेट जाने वाले संदिग्ध यात्रियों की जांच भी की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट के लोडर या सफाई कर्मी पर तस्करों की मदद करने की आशंका जताई है। फिलहाल सोने को जब्त कर तस्करों का सुराग लगाया जा रहा है।
टॉयलेट में मिली बिस्किट आकार की काली थैली
बुधवार की रात एयर इंडिया का विमान आइएक्स 184 शारजाह से निर्धारित समय रात में आठ बजे एयरपोर्ट पहुंचा। इमीग्रेशन के बाद विमान के यात्रियों की कस्टम जांच हुई। उनके बाहर निकलने के बाद कस्टम अधिकारियों ने फिर से टर्मिनल बिल्डिंग की जांच की। टॉयलेट में पहुंचे तो यूरिनल के पिछले हिस्से में बिस्किट आकार की काली थैली नजर आई।
मिले सोने के 16 बिस्किट
आशंका हुई तो मेटल डिटेक्टर से चेक करने उसमें पीली धातु होने की बात पता चलने पर उसे खोलकर देखा गया तो सोने के 16 बिस्किट मिले। कस्टम अधिकारियों ने आशंका जताई कि किसी यात्री ने एयरपोर्ट के लोडर या सफाई कर्मी से सेटिंग की होगी कि वो हमारी टीम के जाने के बाद मोटी रकम के बदले सोना छिपाकर टर्मिनल से बाहर निकाल देगा। हालांकि, सतर्कता के कारण यह संभव नहीं हो सका। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।