Varanasi News: पुलिस मुठभेड़ में चंदौली के चेन लुटेरे को लगी गोली, साथी गिरफ्तार
वाराणसी के रमदत्तपुर में चेन लूटकर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया जबकि उसके साथी को भी पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से हथियार और बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। रमदत्तपुर थाना लालपुर पांडेयपुर में वृद़्धा विमला देवा के गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर भागने वाला बदमाश शुक्रवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जबकि उसके साथी को भागने के दौरान पुलिस ने दबोच लिया।
दोनों बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। गोली लगने से घायल बदमाश अजीत चंदौली का रहने वाला है। मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंच गए और पुलिस टीम का हौसला आफजाई किए।
लालपुर पांडेयपुर पुलिस और कैंट थाना की पुलिस शुक्रवार रात में लालपुर रिंगरोड के पास आपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहन चेकिंग कर रहे। उसी दौरान दाे युवक बाइक से उधर से गुजरे।
कैंट थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बाइक सवार युवकों से रुकने को कहा तो दोनों ने गाड़ी की गति तेज कर दी। जिसके बाद आशंकावश पुलिस ने घेराबंदी की तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश अजीत पैर में गाेली लगने से गिर पड़ा। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घायल बदमाश को पंडित दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।