यूपी में टोल प्लाजा पर आग का गोला बनी कार, मची अफरा-तफरी; दो केबिन भी जले
वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर कैथी टोल प्लाजा पर एक क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह जल गई और टोल प्लाजा की दो लेन की केबिन कंप्यूटर फोन सेट आदि भी जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

संवाद सहयोगी, चौबेपुर। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर कैथी टोल पर मंगलवार की दोपहर सवा बारह बजे वाराणसी की तरफ से आई क्रेटा कार की बोनट से अचानक धुंआ उठने लगा। जब तक उसमें सवार चालक कुछ समझता अचानक कार में आग पकड़ ली। चालक किसी तरह बाहर निकला तब तक कार धूं-धूंकर जलने लगी। टोल कर्मी फायर सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किए लेकिन आग नहीं बुझी।
थोड़ी ही देर में कार आग का गोला बन गई जिससे अगल बगल की लेन नंबर तीन व चार की केबिन भी आग की चपेट में आ गई। यह देख कर्मियों ने टोल प्लाजा की क्रेन से जलती कार को खींच कर लेन से कुछ दूर ले जाकर सड़क के किनारे किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।
टोल प्लाजा को 10 लाख की क्षति
अगलगी की इस घटना से टोल प्लाजा कैथी को लगभग दस लाख रुपये की क्षति हुई है। टोल कर्मियों की सूझ बूझ से कोई जन हानि नहीं हुई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मचने के दौरान टोल को आधे घंटे तक फ्री कर दिया गया था।
गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अमौरा गांव निवासी दिनेश्वर सिंह अपनी हुंडई क्रेटा कार (डीजल) से सोमवार की रात लखनऊ से वाराणसी आये थे। मंगलवार को दोपहर में वह घर के लिए निकले। लगभग सवा बारह बजे जैसे ही वह टोल कटाने के लेन नंबर चार पर खड़े हुए तभी कार की बोनट से शार्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा।
टोल कर्मियों ने किया आग बुझाने का प्रयास
टोल कर्मचारियों ने उन्हें बताया तो वह कार से उतर कर अपना सामान निकालना चाहे तब तक गाड़ी धूं-धूंकर जलने लगी। टोल कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए फायर सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया। जब वे असफल रहे तो तुरंत टोल की क्रेन से जलती कार को खींचकर सड़क व टोल से दूर कर पानी से बुझाना प्रारंभ किया। तब तक वाराणसी से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझा दिया। इधर कोई अनहोनी से बचने के लिए टोल फ्री कर दिया गया।
टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रवीण कौशिक ने बताया कि हमारे टोल कर्मी विपिन दुबे व रावेंद्र सिंह ने जलती कार से कुछ सामान किसी तरह निकाल कर कार स्वामी की मदद की। अफरातफरी के दौरान पूरा टोल प्लाजा टैक्स फ्री कर दिया गया। आग से कार पूरी जल गई है। साथ ही टोल की दो लेन की केबिन, कंप्यूटर, फोन सेट आदि जलकल खाक हो गए हैं। अगलगी की इस घटना से टोल को लगभग दस लाख रुपये की क्षति हुई है। आग लगने के समय शेष सभी लेन चालू थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।