Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में बुलडोजर एक्शन, 100 से अधिक मकान-दुकान जमींदोज; जारी रहेगी कार्रवाई

    Bulldozer action in Varanasi वाराणसी के मडुवाडीह चौराहे और चांदपुर क्षेत्र में रविवार को लोक निर्माण विभाग ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कई अवैध मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। जिन भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका है लेकिन उन्होंने अब तक अपना निर्माण नहीं हटाया है उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

    By Shravan bharadwaj Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 30 Dec 2024 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    सड़क चौड़ीकरण के लिए चला बुलडोजर, कई मकान व दुकान जमींदोज

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मडुवाडीह चौराहे व चांदपुर क्षेत्र में रविवार को लोक निर्माण विभाग बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान के तहत विभाग की दो जेसीबी मशीनों ने अवैध रूप से बनाए गए कई मकानों और दुकानों को जमींदोज किया। इस कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह, जेई पवन त्रिपाठी, जेई संजयनारायण, और जेई हेमंत सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी की टीम ने बताया कि यह अभियान चौराहे के दक्षिणी हिस्से तक चलेगा। जिन भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका है लेकिन उन्होंने अब तक अपना निर्माण नहीं हटाया है, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

    100 से अधिक दुकान-मकान को तोड़ा गया

    दोपहर में 12 बजे चौराहे के पास जेसीबी मशीनों ने चौड़ीकरण के जद में आए दुकान, मकान ध्वस्तीकरण की शुरुआत किया। उसके बाद टीम चांदपुर क्षेत्र में पहुंची और दस्ता ने 100 से ज्यादा दुकान व मकान को तोड़ दिया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा कर मामला शांत करवाया।

    रविवार होने के कारण इलाके में यातायात कम था लेकिन कुछ समय के लिए मामूली जाम की स्थिति बनी रही। अभियान दोपहर 12 बजे से लेकर शाम छह बजे तक चला। इस दौरान मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह, मंडुवाहीह कस्बा प्रभारी अमित सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

    धोखाधड़ी जालसाजी में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

    स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौबेपुर थाना से संबंधित नामजद वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर को रविवार को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है की दिनांक 31 मई को वादिनी ने आरोप लगाया था कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद धर्मेन्द्र यादव द्वारा वादिनी के पति के खाते से चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके पैसा निकाल लिया गया।

    वादिनी के पति के नाम रजिस्टर वाहन ट्रक व स्कार्पियो को कूटरचित दस्तावेज की मदद से अपने नाम पर कराकर बेंच दिया था। पूछने पर मारना-पीटना, गाली गलौज कर व जान से मारने की धमकी देता था। इसके संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र आधार पर थाना चौबेपुर में पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी करने वालों मे एसीपी डा. अतुल अंजान, थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, जगदीश कुशवाहा, रौशनी सिंह, टुन्नू सिंह शामिल रहे।

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 98 प्रतिशत बकायेदार होने से 50 गांव की काटी गई बिजली