वाराणसी में बुलडोजर एक्शन, 100 से अधिक मकान-दुकान जमींदोज; जारी रहेगी कार्रवाई
Bulldozer action in Varanasi वाराणसी के मडुवाडीह चौराहे और चांदपुर क्षेत्र में रविवार को लोक निर्माण विभाग ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कई अवैध मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। जिन भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका है लेकिन उन्होंने अब तक अपना निर्माण नहीं हटाया है उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मडुवाडीह चौराहे व चांदपुर क्षेत्र में रविवार को लोक निर्माण विभाग बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान के तहत विभाग की दो जेसीबी मशीनों ने अवैध रूप से बनाए गए कई मकानों और दुकानों को जमींदोज किया। इस कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र सिंह, जेई पवन त्रिपाठी, जेई संजयनारायण, और जेई हेमंत सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
100 से अधिक दुकान-मकान को तोड़ा गया
धोखाधड़ी जालसाजी में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौबेपुर थाना से संबंधित नामजद वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव निवासी परनापुर थाना चौबेपुर को रविवार को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है की दिनांक 31 मई को वादिनी ने आरोप लगाया था कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद धर्मेन्द्र यादव द्वारा वादिनी के पति के खाते से चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके पैसा निकाल लिया गया।
वादिनी के पति के नाम रजिस्टर वाहन ट्रक व स्कार्पियो को कूटरचित दस्तावेज की मदद से अपने नाम पर कराकर बेंच दिया था। पूछने पर मारना-पीटना, गाली गलौज कर व जान से मारने की धमकी देता था। इसके संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र आधार पर थाना चौबेपुर में पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी करने वालों मे एसीपी डा. अतुल अंजान, थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, जगदीश कुशवाहा, रौशनी सिंह, टुन्नू सिंह शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।