UPPCL: यूपी में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 98 प्रतिशत बकायेदार होने से 50 गांव की काटी गई बिजली
UP Electricity कन्नौज सौभाग्य योजना के तहत घरों में बिजली कनेक्शन तो बांट दिए गए हैं। लेकिन विद्युत विभाग अब इन लोगों से बकाया राशि नहीं वसूल पा रहा है। 98 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं पर 45 करोड़ रुपये बकाया है। विभाग ने रविवार को इन 50 गांवों की बिजली काट दी है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। बिजली विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन तो बांट दिए, लेकिन बिल नहीं वसूल पा रहा। 50 गांवों में 98 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं पर 45 करोड़ रुपये बकाया है। विभाग ने रविवार को इन सभी गांवों की बिजली काट दी है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
अधिकारियों का कहना है कि गांव में कई बार शिविर लगाया गया, लेकिन लोग बिल जमा करने के लिए तैयार नहीं थे। एकमुश्त समाधान योजना चल रही है उसमें भी ग्रामीण रुचि नहीं दिखा रहे। इसी वजह से बिजली काटी गई है। हालांकि इस कार्रवाई से वे लोग भी परेशान हैं, जिनके बिल जमा हैं। विभाग ने इसी तरह ठठिया कस्बे में 158 लोगों के घरों व दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं।
50 गांवों की काटी गई बिजली
रविवार को ठठिया व कड़ेरा पट्टी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 50 गांव की बिजली को काट दिया गया। कारण, पूरे-पूरे गांव में 98 प्रतिशत से ज्यादा लोग बिजली बिल के बकायेदार हैं। बकाया बिल जमा करने के लिए अधिभार छूट के लिए ओटीएस योजना लागू की गई। योजना के तहत भी बकायेदार पंजीकरण नहीं करा रहे थे। इसको लेकर गांव-गांव जाकर विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर से आपूर्ति के तार काट दिए गए हैं।
इसमें मलगई, मलगवां, गुरौली, हरिजनपुर्वा, रुधिया, मक्कपूर्वा, जैतापुर, जसापुर्वा, जवाहरपुर्वा, हीरापुर्वा, फतुआपुर, बहसोरा, महानन्दपुर्वा, श्रीनगर, रामनगर, ठठिया बिजली घर से जुड़े रूरा, निस्तौली, श्यामपुर, बिलंदापुर, सिखवापुर, मझपुर्वा, किस्सापुर्वा, गढ़िया, महाबलीपुर्वा, हरौली, मन्नापुर्वा, अचनकापुर, भटौरा, बदलेपुर्वा, नयापुर्वा, चिंघरुआपुर, बंगरियापुर की बिजली काट दी गई। एसडीओ अभिनव कान्दू ने बताया कि 98 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल बकाया है।
महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में जन्मा पहला बच्चा
महाकुंभ नगर स्थित केंद्रीय अस्पताल में रविवार को किलकारी गूंज उठी। महाकुंभ की खुशियां और युद्ध स्तर पर इसकी हो रही तैयारियों के बीच मंझनपुर कौशांबी की एक महिला सोनम ने इस अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। महाकुंभ 2025, में यह मेला क्षेत्र के अस्पताल में पहली डिलीवरी हुई है। डा. नूपुर और डा. वर्तिका ने सुरक्षित प्रसव कराया। 2.4 किलो वजन के बच्चे को डाक्टरों ने स्वस्थ पाया है। जच्चा और बच्चा फिलहाल केंद्रीय अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्साधिकारियों ने बच्चे का नाम कुंभ रखने का सुझाव दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।