यूपी में फंसे एक और सपा नेता, मंदिर तोड़कर मकान बनाने का आरोप, DM से कहा- उखाड़ कर कुएं में फेंकी गईं मूर्तियां
कन्नौज में सपा नेता कैश खां पर 200 साल पुराने जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने का आरोप लगा है। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने समर्थकों के साथ मौके का निरीक्षण किया और डीएम को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया कि मूर्तियां और शिवलिंग कुएं में फेंक दिए गए। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। सपा नेता पर प्राचीन मंदिर को तोड़कर मकान बना लेने का मामला सामने आया। समर्थकों के साथ पूर्व सांसद ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी की। इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम से मुलाकात कर घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए टीम गठित कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
गुरुवार को शहर के बालापीर मुहल्ला के स्थनीय लोागें ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक से शिकायत की। इमसें बताया कि मुहल्ला में करीब 200 साल पुराना जागेश्वर नाथ महादेवी मंदिर है। मंदिर के पास शिविलंग और मूर्तियां स्थापित थी। यहां सपा के पूर्व कोषाध्यक्ष कैश खां ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया और तीन मंजिला मकान बना लिया।
मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद सुब्रत पाठक
इससे दोपहर करीब 12 बजे पूर्व सांसद सुब्रत पाठक समर्थकों के साथ मौके पहुंचे। यहां पूछताछ करने पर सभासद भूरा खान ने कहा कि करीब डेढ़ माह पूर्व मंदिर की जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण किया गया है। अभी निर्माण कार्य जारी है।
इसके बाद पूर्व सांसद, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पूर्व सांसद ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से मुलाकात कर मंदिर की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने पर आक्रोश व्यक्त किया। तिर्वा विधायक ने तत्काल राजस्व टीम गठित कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद की ओर से डीएम को दिए ज्ञापन में बताया गया कि सपा नेता कैश खां ने मूर्तियों और शिवलिंग को उखाड़ कर पास में बने कुएं में फेंक कर मिट्टी से भराव कर दिया। इससे समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। डीएम ने एडीएम आशीष कुमार को मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सपा नेता कैश खां का कहना है कि उन्होंने जमीन खरीदकर मकान बनाया है। मकान के पास में धार्मिक स्थल सुरक्षित है। उन्हें बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगाया गया है। सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि भाजपा के लोग धर्म और धार्मिक स्थलों का मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
एसडीएम सदर पर मिलीभगत का आरोप
पूर्व सांसद ने डीएम से कहा कि सपा नेता कैश खां ने नगर पालिका की भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी एसडीएम ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद कैश खां ने कोर्ट से स्टे ले लिया। इससे मंदिर की भूमि पर कब्जा कराने में एसडीएम सदर रामकेश की भी मिलीभगत है। वहीं एसडीएम ने बताया कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।