Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP पंचायत चुनाव में भी जोर आजमाएगी बसपा, सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:22 AM (IST)

    वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंचायत चुनावों में मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए तैयार है। पार्टी ने सेक्टर बूथ और विधानसभा स्तर पर कमेटियाँ बनाकर संगठन को मजबूत किया है। आगामी 9 अक्टूबर से पंचायत और विधानसभा चुनावों के लिए अभियान शुरू होगा। पिछले चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद बसपा इस बार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी भी पंचायत चुनाव में जोर आजमाएगी। इसकी तैयारी जोरों पर कर दी है। पार्टी की ओर से पंचायत के साथ ही विधानसभा चुनाव का अभियान नौ अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इससे पहले सेक्टर, बूथ व विधानसभा स्तर पर कमेटी बनाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी का दावा है कि हर सेक्टर में 62 लोग होंगे। वहीं एक विधानसभा क्षेत्र में 40 सेक्टर बनाए गए हैं। सभी कार्यकर्ता नौ अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचेगे। इसके लिए अभी से तैयारी तेज हो गई है।

    पिछले रिकार्ड की बात की जाए तो बसपा ने पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान तो कुछ ही दिनों के अंतराल में तीन बार प्रत्याशी बदलने की नौबत आ गई थी।

    अंत में अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में अतहर जमाल लारी का मैदान में उतारा गया था। ताकि बसपा को कोर वोटर के साथ अल्पसंख्यकों का भी वोट मिल सके, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। स्थिति यह रही कि बसपा के कोर वोटर को छोड़कर किसी ने वोट नहीं दिया था।

    यह भी पढ़ें- नवरात्र में व‍िंंध्‍यवास‍िनी मंद‍िर में आरती का समय बदला, अब 24 घंटे खुला रहेगा देवी का दरबार

    चर्चा हुई थी कि कि प्रत्याशी ने ही दबी जुबान दूसरी पार्टी को वोट देने की बात कह दी थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव में बसपा की सबसे खराब प्रदर्शन की स्थिति का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब यह पार्टी नए जोश के साथ आगामी पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में ताकत झोंकने जा रही है।

    हमारी पार्टी सभी 40 सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर लड़ेगी। साथ ही सभी ग्राम पंचायत व बीडीसी पर भी उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। सेक्टर, बूथ व विधानसभा स्तर पर संगठन को तैयार कर लिया गया है। पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

    - रवि कुमार, जिलाध्यक्ष, बसपा