Diwali Offer: दीवाली पर BSNL ने लांच किया 349 रुपये का धमाकेदार टैरिफ प्लान, तीन माह तक उठाएं लाभ
दीपावली के मौके पर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए नए ऑफर पेश किए हैं। 349 रुपये का नया टैरिफ प्लान लॉन्च किया गया है जिसमें 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 जीबी 4जी स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 1899 रुपये में एक साल की वैधता वाला प्लान भी पेश किया गया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 600 जीबी डेटा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। दीपावली के मौके पर उपभोक्ताओं को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) विभाग की तरफ से उपहार दिया जा रहा है। 349 रुपये का नया टैरिफ प्लान लांच किया है। इस प्लान में 90 दिनों तक अनलिमिटेड काल की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में 30 जीबी तक 4-जी की स्पीड दी जाएगी।
वहीं 1899 रुपये में एक साल की वैधता दी जा रही है। एक साल की वैधता वाले प्लान में अनलिमिटेड काल के साथ ही 600 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। बीएसएनएल द्वारा स्पैम फ्री नेटवर्क, बीएसएनएल वाई-फाई रोमिंग, एटीएस कियोस्क, डिजास्टर रिस्पांस सर्विस जैसी सेवाएं भी प्रदेश के सभी स्थानों पर शुरू करने जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है।
इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर के मुकदमे में अतीक के बेटों समेत 12 का बना रिमांड, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
दीवाली के मौके पर शहरी केंद्रों को मिलेगा फ्री फाइबर कनेक्शन
शहरी क्षेत्रों के साथ ही बीएसएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी फाइबर कनेक्शन के द्वारा तेज गति की डाटा सेवाएं देना का अभियान शुरू किया है। स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट (एसएपी) के तहत सभी पंचायत घर, सरकारी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पशु चिकित्सालयों को फ्री में फाइबर कनेक्शन लगाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही गांवों में वाई-फाई सेवा के लिए हाट स्पाट भी लगाए जा रहे हैं। इनकी रेंज 50 मीटर की होगी। गांव के लोग हाट स्पाट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन कनेक्ट करके प्रतिदिन एक घंटे की फ्री डाटा सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे।
टेली मेडिसिन से जुड़ेंगे अस्पताल
फाइबर कनेक्शन होने के बाद गांवों के प्राइमरी, जूनियर व इंटर कालेज में डिजिटल शिक्षा दी जा सकेगी। दुर्गम एवं अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थी अब आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। दूरस्थ स्थानों पर सरकारी विभागों का काम आनलाइन करने में सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल इंटरनेट से जुड़ने के बाद आनलाइन कंसल्टेशन की सुविधा ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की मांगी गई IP एड्रेस, जांच शुरू
टेली मेडिसिन के माध्यम से गांवों के अस्पतालों में शहर के विशेषज्ञों द्वारा सलाह व इलाज भी मुहैया किया जा सकेगा। खास बात यह है कि बीएसएनएल के इस फाइबर कनेक्शन में 100 एमबीपीएस की तेज गति की डाटा सेवा उपलब्ध होगी, जिससे नेटवर्क में स्पीड की समस्या नहीं रहेगी।
बीएसएनएल विभाग जीएम अनिल गुप्ता ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विभागों में फ्री इंटरनेट योजना से विभागीय कामकाज में सुविधा मिलने की उम्मीद है। संबंधित कार्यालयों के कर्मचारी किसी भी अधिकारी से सीधे जुड़ सकेंगे। पंचायत घरों में फाइबर कनेक्शन होने के बाद ग्रामीणों को किसी भी प्रमाण पत्र के लिए कस्बा या शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। पंचायत घरों में खतौनी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित जन सुविधा केंद्र में मिलने वाली सभी सेवाएं फ्री में मिल जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।