Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threats: गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का पुलिस ने मांगा IP एड्रेस, जांच शुरू

    गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों को बम से उड़ाने की तीन बार धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले विमानों की दो बार जांच की जा रही है। यात्रियों की भी प्रवेश करने और विमान चढ़ते समय जांच हो रही है। साइबर थाने की पुलिस ने एक्स से मेल का आईपी एड्रेस मांगा है।

    By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:15 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर एयरपोर्ट पर तीन बार मिल चुकी है धमकी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। विमानों को बम से उड़ाने की तीन बार धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सख्ती कर दी गई है। आने के बाद और जाते समय विमानों की दो बार जांच की जा रही है। यात्रियों की भी प्रवेश करने और विमान चढ़ते समय जांच हो रही है। अकासा एयरलाइन की तरफ से तीनों मामलों में तहरीर मिलने पर एम्स और साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर थाने की पुलिस एक्स से मेल का आईपी एड्रेस मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली धमकी 24 अक्टूबर को बेंगलुरु से गोरखपुर पहुंचे अकासा एयरलाइन को बम से उड़ाने की मिली थी। जब तक यह सूचना मिली विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका था। अधिकारियों ने तत्काल उसमें सवार 183 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

    इसके बाद बम डिस्पोजल दस्ता व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ चार घंटे तक सघन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। शाम 6:34 बजे चार घंटे की देरी से यह विमान गोरखपुर से 103 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ। अकासा एयरलाइन के विमान क्यूपी 1880 ने 24 अक्टूबर की सुबह 11:05 बजे बेंगलुरु से गोरखपुर के लिए उड़ान भरी।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के बाजार में नए पटाखे, बच्चों के लिए बटरफ्लाई और बड़ों के लिए 100 सेमी फुलझड़ी

    निर्धारित समय दोपहर 2:05 बजे से 10 मिनट पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। लेकिन धमकी मिलने के बाद यह चार घंटे की देरी से उड़ा। दूसरी धमकी 27 अक्टूबर को एक बार फिर आकासा एयरलाइन की बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाले विमान को एक्स पर बम से उड़ाने धमकी मिली। साथ ही यात्रियों को बचाने के एवज में धमकी देने वाले ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ पहुंची जांच टीम ने समय से पहले जांच कराकर 174 यात्रियों और तीन बच्चाें को सुरक्षित नीचे उताकर दो घंटे तक सघन जांच की। लेकिन कुछ नहीं मिला।

    इसके बाद 43 मिनट की देरी से यह विमान गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ। तीसरी धमकी 29 अक्टूबर को मिली। इस बार तीन विमानों मुंबई व दिल्ली से आने वाले इंडिगो, अकासा व एलायंस एयर के विमानों को बम से उड़ाने की दी गई। सूचना मिलने के बाद फिर अधिकारियों ने यात्रियों को उतारकर सघन जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। तीनों मामले में अकासा एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर सुरक्षा विकास कुमार सिंह एम्स थाने में तहरीर दी है। जिसकी जांच साइबर पुलिस की मदद से चल रही है।

    इसे भी पढ़ें-दीवाली-छठ पूजा में घर आने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, यहां खाली चल रहीं पूजा स्पेशल; जल्‍दी करें बुक

    एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने कहा कि विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों, टर्मिनल और परिसर की जांच दो बार जांच कराई जा रही है। यात्रियों की भी जांच हो रही है। साथ इंटरनेट मीडिया समेत अन्य पर भी नजर रखी जा रही है।

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद से एम्स और साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक्स पर मैसेज करने वाले का आइपी एड्रेस मांगा गया है। मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।