वाराणसी में ज्वैलरी शॉप में लूट: पिता-पुत्र को मारी गोली, 25 हजार नकदी और चांदी लेकर फरार बदमाश
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक ज्वैलर्स की दुकान पर तीन बदमाशों ने लूट की नीयत से हमला किया। विरोध करने पर दुकानदार पिता-पुत्र को गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन खोखा पाइंट 32 बरामद किए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक (पश्चिमपुर) गांव में रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे लबे सड़क स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की नीयत से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे थे। इन्होंने लूट का विरोध करने पर दुकानदार पिता पुत्र को गोली मार दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंचे जेसीपी राजेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके साथ ही घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखा पाइंट 32 के बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवारों ने दुकान में लूट की कोशिश की
जानकारी के अनुसार, फुलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी (परसादपुर) गांव निवासी सियाराम वर्मा अहरक के पश्चिमपुर में किराये की दुकान लेकर अमित ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान चलाते हैं। रविवार को दोपहर बाद उनका पुत्र विकास दुकान पर बैठा था और पिता सियाराम घर जाने की तैयारी कर रहे थे।
इसी बीच लगभग तीन बजे बाबतपुर अहरक मार्ग की तरफ से बिना नंबर प्लेट की सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो मुंह बांधे और एक हेलमेट लगाया अपराधी आए। चालक बाइक पर ही सवार रहा और नकाबपोश दोनों बदमाश दुकान के अंदर घुसे फिर पुत्र को असलहा सटाकर आतंकित करते हुए लूटपाट करते हुए आलमारी को तोड़ने का प्रयास करने लगे।
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली
अलमारी तोड़ने में बदमाश कामयाब नहीं हुए और विरोध करने पर पिता-पुत्र को कंधे में गोली मार दी। इसके बाद दुकान से बाहर निकले और फायर करते हुए जिस रास्ते से आए, उसी रास्ते वापस भाग निकले। घायलों को सातो महुआ स्थित न्यू लक्ष्मी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
दुकानदार के अनुसार, बदमाश पच्चीस हजार रुपए नगदी सहित सौ ग्राम चांदी के टुकड़े लुट ले गए। वहीं, मौके पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध एस चिनप्पा एडीसीपी आकाश कुमार पटेल, एसीपी पिण्डरा प्रतीक कुमार थानाध्यक्ष बड़ागांव अतुल सिंह एवं एसओजी की टीम मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाबत डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि घायल पिता, पुत्र की हालत खतरे से बाहर है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिले सहित आसपास में सघन चेकिंग चलाया जा रहा है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।