Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Bill: अगर बिजली बिल आ रहा है ज्यादा, तो लगवाएं चेक मीटर; उपखंड कार्यालय में करें आवेदन

    Updated: Tue, 20 Aug 2024 01:50 PM (IST)

    भीषण गर्मी के इस दौर में बिजली खपत भी बढ़ गई है। जिसकी वजह से बिजली बिल भी जमकर आ रहा है। इस बीच अगर आपको लगता है कि आपका बिजली बिल जरूरत से ज्यादा आ रहा है तो परेशान मत होइए। आप चेक मीटर लगवा कर इसकी जांच करा सकते हैं। आप अपने उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ व खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    मीटर तेज चलने की है आशंका तो लगवाएं चेक मीटर (प्रतिकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। अबकी भीषण गर्मी पड़ने के कारण बिजली की खपत भी खूब हुई। इस बीच तमाम लोगों को मीटर तेज चलने की भी आशंका पैदा हुई है। तमाम उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले की तुलना में अब उनका बिल अधिक आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आपको मीटर तेज चलने की शिकायत है तो आप चेक मीटर लगवा कर इसकी जांच करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने उपखंड या खंड कार्यालय पर आवेदन करना होगा।

    मीटर तेज चलने व अधिक बिल की शिकायत पर करें आवेदन

    नगरीय विद्युत वितरण खंड पंचम के अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि मीटर तेज चलने व अधिक बिल की शिकायत है तो आप अपने उपखंड अधिकारी यानी एसडीओ व खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद खंड के कर्मचारी पहले अपने स्तर पर इसकी जांच करेंगे। पहले आपके घर के उपकरणों के लोड का अनुमान तय होगा।

    चेक मीटर के लिए सिंगल फेज के कनेक्शन पर 118 रुपये चार्ज

    इसके बाद भी अगर आप संतुंष्ट नहीं हैं तो चेक मीटर लगाने के लिए खंड कार्यालय की ओर से मीटर विभाग को आपका आवेदन अग्रसारित कर दिया जाता है। चेक मीटर के लिए सिंगल फेज के कनेक्शन पर 118 रुपये चार्ज चलेगा। इसकी रसीद कटेगी।

    यह भी पढ़ें- आईआईटी से मिल रही सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान, काशी के 354 जूनियर स्कूलों में प्रभावी

    15 दिनों तक होती है जांच

    वहीं नगरीय मीटर खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता संतोष प्रसाद व द्वितीय के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि खंड कार्यालय से आवेदन व शुल्क की रसीद आने के बाद उपभोक्ता के यहां चेक मीटर लगा दिया जाता है। लगभग 15 दिनों तक जांच होती है।

    इसके बाद रिपोर्ट दी जाती है। अगर चेक मीटर से जांच के दौरान मीटर में गड़बड़ी या तेज चलने की शिकायत पाई जाती है तो मीटर बदल दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Summer Special Train: सीतामढ़ी और सहरसा से आनंद विहार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरा शेड्यूल