Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Train: सीतामढ़ी और सहरसा से आनंद विहार के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरा शेड्यूल

    Updated: Tue, 20 Aug 2024 11:00 AM (IST)

    रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सीतामढ़ी व सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया है। गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 17.08.2024 से 01.11.2024 तक 55-55 फेरे लगाएगी।

    Hero Image
    सीतामढ़ी व सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्य समर स्पेशल ट्रेन शुरू।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सीतामढ़ी व सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह गाड़ी संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 17.08.2024 से 01.11.2024 तक 55-55 फेरे लगाएगी। 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल:गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल दिनांक 16.08.2024 से 30.10.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी।

    आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सीतामढ़ी से प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औडिहार, वाराणसी जं., मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगेंगे।

    04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल

    गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल दिनांक 17.08.2024 से 31.10.2024 तक बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन आनंद विहार टर्मिनल से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सहरसा से 18.08.2024 से 01.11.2024 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर प्रति दिन 13.00 बजे प्रस्थार कर अगले दिन 16.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गढ़ बरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में वातालुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगेंगे।- सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी! भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक AC बसों में कर सकेंगे सफर