Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train Accident: हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें नहीं हुई पास, कौन सी ट्रेन कहां फंसी?

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 10:49 AM (IST)

    दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर में नई दिल्ली से कामख्या जा रही डाउन 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर पीपीडीयू जंक्शन पर देखने को मिला। असल में कोलकाता वाया पटना पीडीडीयू जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें रेलखंड पर अलग-अलग स्थानों पर खड़ीं थी। रात में 9.53 बजे हादसा होने के कारण एक भी राजधानी एक्सप्रेस पास नहीं होने के कारण मुगलसराय रेल प्रशासन के अधिकारी भी परेशान थे।

    Hero Image
    हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें नहीं हुई पास, कौन सी ट्रेन कहां फंसी?

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर में नई दिल्ली से कामख्या जा रही डाउन 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का असर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर देखने को मिला।

    असल में कोलकाता वाया पटना पीडीडीयू जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें रेलखंड पर अलग-अलग स्थानों पर खड़ीं थी। रात में 9.53 बजे हादसा होने के कारण एक भी राजधानी एक्सप्रेस पास नहीं होने के कारण मुगलसराय रेल मंडल प्रशासन के अधिकारी भी परेशान थे। उधर, कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि हादसे का हमारे यहां कोई असर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: यूपी में बड़े पैमाने पर चली तबादला एक्सप्रेस, पांच इंस्पेक्टर समेत 130 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

    मुगलसराय रेल मंडल से मेडिकल वैन और क्यूआरटी रवाना

    रात में हादसे की खबर लगने के साथ ही मुगलसराय रेल मंडली प्रशासन अलर्ट हो गया। अधिकारियों ने बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए क्यूआरटी ट्रेन और मेडिकल वैन को रवाना किया गया। असल में दानापुर रेल मंडल से भी बचाव कार्य के लिए क्यूआरटी और मेडिकल वैन भेजे गए हैं। ऐसे दोनों जगह से बचाव के उपाय किए गए, ताकि बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके।

    पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़

    पीडीडीयू जंक्शन-पटना रेलखंड पर शाम में ट्रेनों की बंचिंग हो जाती है। रात में एक के पीछे एक ट्रेनें रफ्तार भर रहीं थीं। ऐसे में नार्थ ईस्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण यात्री परेशान हो उठे। पीडीडीयू जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस के इंतजार में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे थे।

    इसे भी पढ़ें: Deoria Murder Case: 'घर में छिपा है दुबे परिवार... मार डालो' देवरिया में क्यों हुआ नरसंहार, पुलिस का खुलासा

    पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में जानने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। असल में हादसे के बाद बचाव के कारण डाउन लाइन के साथ ही अपलाइन पर भी परिचालन प्रभावित हुआ। इससे ट्रेनों का परिचालन ठहर सा गया।

    कौन ट्रेनें कहां फंसीं

    ट्रेन हादसे के कारण दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी हो गई। इसके अलावा पुणे दानापुर, बाबा बैद्यनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी रहीं।

    दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने से डाउन लाइन में ट्रेनें खड़ी है। ट्रैक क्लीयर होने के बाद ही परिचालन शुरू होगा।

    आधी रात में रवाना हुई फोर्स

    मुगलसराय रेल मंडल से भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल को भी रवाना कर दिया गया। रात होने के कारण ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा रेल प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है। हालांकि, इस बारे में अधिकारियों से अधिकृत बात नहीं हो पाई है।

    पीडीडीयू जंक्शन पर पूछताछ के लिए यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़

    पीडीडीयू जंक्शन-पटना रेलखंड पर शाम में ट्रेनों की बंचिंग हो जाती है। रात में एक के पीछे एक ट्रेनें रफ्तार भर रहीं थीं। ऐसे में नार्थ ईस्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण यात्री परेशान हो उठे। पीडीडीयू जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस के इंतजार में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे थे।

    पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में जानने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। असल में हादसे के बाद बचाव के कारण डाउन लाइन के साथ ही अपलाइन पर भी परिचालन प्रभावित हुआ। इससे ट्रेनों का परिचालन ठहर सा गया।