Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में DCP काशी गौरव का बड़ा एक्शन, दारोगा को किया निलंबित; हटाए गए सुंदरपुर चौकी प्रभारी

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:20 PM (IST)

    वाराणसी में पुलिसकर्मियों की बदतमीजी का मामला सामने आया है। अपना दल (एस) के पदाधिकारियों से विवाद के बाद डीसीपी काशी ने चितईपुर थाना के दारोगा और सुंदरपुर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं जालौन में शराब बिक्री की शिकायत के बाद कार्रवाई करने के बजाय चौकी इंचार्ज और सिपाही ने दुकानदार का बचाव किया। एसपी ने मामले की जांच के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, वाराणसी। अपना दल (एस) के पदाधिकारियों से विवाद के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने चितईपुर थाना के दारोगा महेंद्र यादव को निलंबित करते हुए सुंदरपुर चौकी प्रभारी विकास पांडेय को चौकी से हटा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में मनबढ़ों ने मंगलवार को राज गौतम को मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर मुड़ादेव के रहने वाले अपना दल (एस) के जोन अध्यक्ष आदर्श वर्मा उसे लेकर चितईपुर थाने पहुंचे। वहां मौजूद टिकरी हल्का प्रभारी महेंद्र यादव और सुंदरपुर चौकी प्रभारी विकास पांडेय मौजूद थे।

    मामले की जानकारी देने पर दोनों जांच करके मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर लौटाने लगे। आदर्श वर्मा बिना मुकदमा दर्ज हुए जाने को तैयार नहीं थे। इस बात को लेकर आदर्श व पुलिस अधिकारियों के बीच बहस हो गई।

    मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दारोगा ने कर दी थी पिटाई

    आरोप है कि दोनों दारोगा ने आदर्श की पिटाई कर दी। इसकी जानकारी अपना दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. नरेंद्र पटेल को हुई तो पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ चितईपुर थाने पर पहुंचकर थाने घेराव कर दिया। पूरे मामले की जानकारी डीसीपी काशी को देते हुए कार्यवाही की मांग की।

    डीसीपी ने हल्का चौकी प्रभारी महेंद्र यादव को निलंबित करते हुए सुंदरपुर चौकी प्रभारी विकास पांडेय को चौकी से हटा दिया। इसके बाद अपना दल के कार्यकर्ता चितईपुर थाना से वापस लौटे। दबंगों की पिटाई से घायल राज गौतम का आरोप है कि टिकरी गांव के रहने वाले मनबढ़ अपना गैंग चलाते हैं। पुलिस उनको बचाने का प्रयास करती है।

    एसपी ने चौकी इंचार्ज व सिपाही को किया निलंबित

    वहीं जालौन जिले के कैलिया कस्बा में एक किराना की दुकान में शराब बिक्री होने की शिकायत के बाद दुकानदार पर कार्रवाई करने के बजाय चौकी इंचार्ज व सिपाही ने उसका बचाव किया। मामले की शिकायत एसपी तक पहुंची। मामले की जांच सीओ कोंच देवेंद्र पचौरी ने की तो शिकायत सही मिली। इसी आधार पर एसपी ने आरोपित चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को पुलिस लाइन आमद करने के आदेश दिए गए हैं।

    कैलिया कस्बा में मुन्नालाल शिवहरे की किराना की दुकान है। जिस पर लंबे समय से देशी शराब की बिक्री की जा रही थी। इस कारण कस्बे की महिलाएं काफी परेशान थीं। जिसकी शिकायत उन्होंने पहाड़गांव पुलिस चौकी के प्रभारी विनीत कुमार से की थी।

    इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस के चार सिपाही AK-47 लेकर पहुंच गए राजस्थान, कर दिया बड़ा कांड; मामला खुलने पर SP ने किया सस्पेंड