वाराणसी में DCP काशी गौरव का बड़ा एक्शन, दारोगा को किया निलंबित; हटाए गए सुंदरपुर चौकी प्रभारी
वाराणसी में पुलिसकर्मियों की बदतमीजी का मामला सामने आया है। अपना दल (एस) के पदाधिकारियों से विवाद के बाद डीसीपी काशी ने चितईपुर थाना के दारोगा और सुंदरपुर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं जालौन में शराब बिक्री की शिकायत के बाद कार्रवाई करने के बजाय चौकी इंचार्ज और सिपाही ने दुकानदार का बचाव किया। एसपी ने मामले की जांच के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया है।
संवाद सहयोगी, वाराणसी। अपना दल (एस) के पदाधिकारियों से विवाद के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने चितईपुर थाना के दारोगा महेंद्र यादव को निलंबित करते हुए सुंदरपुर चौकी प्रभारी विकास पांडेय को चौकी से हटा दिए।
मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दारोगा ने कर दी थी पिटाई
एसपी ने चौकी इंचार्ज व सिपाही को किया निलंबित
वहीं जालौन जिले के कैलिया कस्बा में एक किराना की दुकान में शराब बिक्री होने की शिकायत के बाद दुकानदार पर कार्रवाई करने के बजाय चौकी इंचार्ज व सिपाही ने उसका बचाव किया। मामले की शिकायत एसपी तक पहुंची। मामले की जांच सीओ कोंच देवेंद्र पचौरी ने की तो शिकायत सही मिली। इसी आधार पर एसपी ने आरोपित चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को पुलिस लाइन आमद करने के आदेश दिए गए हैं।
कैलिया कस्बा में मुन्नालाल शिवहरे की किराना की दुकान है। जिस पर लंबे समय से देशी शराब की बिक्री की जा रही थी। इस कारण कस्बे की महिलाएं काफी परेशान थीं। जिसकी शिकायत उन्होंने पहाड़गांव पुलिस चौकी के प्रभारी विनीत कुमार से की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।