Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बीएचयू के छात्र ने फंदे पर झूलकर दी जान, MA फर्स्ट ईयर का था स्टूडेंट

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:58 AM (IST)

    वाराणसी के नासिरपुर में बीएचयू के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पश्चिम बंगाल के रहने वाले एमए अर्थशास्त्र के छात्र विधान विश्वकर्मा मोहनपुरी कॉलोनी में किराए पर रहते थे। दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    Hero Image
    बीएचयू के छात्र ने फंदे पर झूलकर दी जान।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के नासिरपुर स्थित मोहनपुरी कालोनी में किराए पर रहने वाले बीएचयू के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। नक्सलबाड़ी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के विधान विश्वकर्मा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एमए इकोनामिक्स प्रथम वर्ष के छात्र थे। वह मोहनपुरी कॉलोनी में राजनारायण के मकान में तीसरे मंजिल पर कमरे में रहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार शाम चार बजे तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी छात्र ने मकान मालिक राजनारायण को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने भी दरवाजा पीटा लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद मृतक के पिता टीका विश्वकर्मा को सूचना दी गई तो वह विधान के दोस्त अमित थापा को भेजे।

    अमित ने भी दरवाजा पीटा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पहुंचे तो दरवाजे ताेड़ने पर युवक का शव फंदे पर झूल रहा था। मृतक नेपाल का निवासी था, लेकिन उसके पिता सिलीगुड़ी में नौकरी करते हैं। मृतक दो भाई, एक बहन में सबसे बड़ा था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    छात्रावास नहीं मिलने के कारण तीन माह से किराए के कमरे रह रहा था। बुधवार को क्लास करने के बाद रात में मेस में खाना खाया, उसके बाद आवास पर लौटा। गुरुवार सुबह विधान ने मकान मालिक से फोन पर किराए के पैसे को लेकर बात भी की, लेकिन उसके बाद आत्मघाती कदम क्यों उठाया समझ से परे है।