Varanasi News: BHU के सहायक प्रोफेसर के खिलाफ पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, लंका थाने में दर्ज कराया मुकदमा
सहायक प्रोफेसर की पत्नी का आरोप है कि उनका पति से घरेलू हिंसा सहित अन्य मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। वह लाइब्रेरी इन्फॉरमेशन साइंस से पीएचडी कर रही ...और पढ़ें

वाराणसी, जागरण संवाददाता। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में सहायक प्रोफेसर बृजेश कुमार प्रसाद के खिलाफ उनकी पत्नी अनीता कुमारी निवासी कौशलपुरी कालोनी नासीरपुर ने लंका थाने में मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पत्नी ने लगाए ये आरोप
अनीता का आरोप है कि उसकी शादी बृजेश से हुई थी, जिसके बाद से उनके बीच संबंध खराब हैं। घरेलू हिंसा सहित अन्य मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। कहा कि वह लाइब्रेरी इन्फॉरमेशन साइंस से पीएचडी कर रही हैं। 14 जुलाई को वह अपने डिपार्टमेंट गई थी, इसी बीच बृजेश नशे में धुत होकर अपने साथियों के साथ विभागाध्यक्ष के कमरे में घुस गए। उस समय विभागाध्यक्ष कमरे में मौजूद नहीं थे।
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम
बृजेश मारपीट व गाली-गलौच करते हुए मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी देने लगे। जाते समय मुकदमा नहीं वापस लेने पर चेहरा खराब करवा देने की धमकी दी। पूरा घटनाक्रम विभागध्यक्ष के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।