Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budaun: 'DJ की आवाज कम कर लो...', इतना सुनते ही बौखलाया पत‍ि, पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 08:07 PM (IST)

    धरमपुर निवासी भगवान सिंह ने बताया कि उन्होंने आठ वर्ष पहले बहन यशोदा की शादी अमानाबाद निवासी किशनलाल से की थी। मंगलवार रात को शराब पीने के बाद वह डीजे ...और पढ़ें

    Hero Image
    शख्‍स ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    बदायूं, जागरण संवाददाता। घर में डीजे (साउंड सिस्टम) बजाने से मना करने पर बौखलाए युवक ने पत्नी को आग लगा दी। महिला को गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया। आरोपित अक्सर तेज आवाज में गाने सुनता, जिस कारण मुहल्लेवासियों को परेशानी होती थी। उसके आक्रामक रवैये के कारण कोई विरोध नहीं कर पाता था। पत्नी ने रोकना चाहा तो उनके साथ ऐसा दुस्साहस कर दिया। बुधवार को आरोपित किशनलाल, उसके पिता व अन्य के विरुद्ध हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने डीजे की आवाज के ल‍िए टोका 

    धरमपुर निवासी भगवान सिंह ने बताया कि उन्होंने आठ वर्ष पहले बहन यशोदा की शादी अमानाबाद निवासी किशनलाल से की थी। मंगलवार रात को शराब पीने के बाद वह डीजे पर तेज आवाज में गाने सुन रहा था। यशोदा ने कहा कि आवाज कम कर लें, मुहल्लेवालों को परेशानी होती है। इतना सुनते ही वह उग्र हो गया। डीजे की आवाज और तेज कर पत्नी को पीटने लगा। वह बचने के लिए बाहर भागी तो जमीन पर गिराया और बोतल में रखा पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

    मह‍िला की हालत गंभीर 

    घर में लपटों के बीच यशोदा के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए। इतने में किशनलाल भाग गया। मुहल्ले के लोगों ने यशोदा को अस्पताल में भर्ती करा मायके वालों को फोन किया। बुधवार को डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई। इसके बाद उन्हें बरेली में भर्ती कराया गया।

    पुल‍िस ने दर्ज की र‍िपोर्ट  

    बिनावर के थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि भगवान सिंह की तहरीर पर किशनलाल, उसके पिता रामबहादुर व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।