Budaun News: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, भाई और भाभी भी घायल
Crime मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेबड़ी में रविवार शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और ...और पढ़ें

बदायूं जागरण, संवाददाता। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेबड़ी में रविवार शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां एक बुजुर्ग को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर चुकी थी।
गांव इस्माइलपुर मेबड़ी निवासी विजय सिंह के मुताबिक उन्होंने गांव में सालों पहले एक जमीन खरीदी थी। जिस पर वह सालों से खेती करते आ रहे हैं। इसी खेत पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव चंदौरा निवासी रिषीपाल की नजर है। वह लगातार उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। इसे लेकर कोर्ट में भी वाद दायर किया गया है। जिसका मामला विचाराधीन है।
आरोप है कि रविवार को विजय सिंह, उसका भाई लालाराम, राजेश, उनकी पत्नी किताब श्री व भाभी स्वागा देवी खेत पर चारा काट रहे थे। इसी दौरान रिषीपाल, दुर्वेश, ऐलकार और मुनीश खेत पर जबरन कब्जा करने पहुंच गए। उनके हाथ में फावड़ा थे और वह लोग ट्रैक्टर से खेत जोतने आए थे। खेत जोतना शुरू करते इससे पहले उन लोगों ने विरोध कर दिया।
जिस पर उन चारों ने मिलकर लाठी डंडे और फावड़ों से हमला कर दिया। भाई लालाराम की पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। जबकि वह चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तो आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने पांचों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने लालाराम को मृत घोषित कर दिया।
विजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, धमकी देने और गाली गलौज के मामले में रिषीपाल, दुर्वेश, ऐलकार और मुनीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। इस संबंध में मुजरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। उसे हत्या में तरमीम किया जाएगा। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।