Namo Ghat जाने के लिए अब जाम में नहीं फंसेंगे, भदऊंचुंगी अंडरपास होगा चौड़ा; दोनों तरफ बनेगा एक-एक लेन
Varanasi News | वाराणसी में कज्जाकपुरा से राजघाट मार्ग पर भदऊंचुंगी स्थित रेलवे अंडरपास को चौड़ा किया जाएगा। भदऊंचुंगी अंडरपास अब नौ-नौ मीटर चौड़ा होगा। जिला प्रशासन ने रेलवे से डीपीआर तैयार करने को कहा है ताकि काम जल्द शुरू हो सके। नमो घाट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे राहगीरों को जाम से राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कज्जाकपुरा से राजघाट जाने वाले मार्ग पर भदऊंचुगी स्थित रेलवे अंडर पास को चौड़ा किया जाएगा। अंडरपास के दोनों तरफ बनने वाले अंडरपास की चौड़ाई नौ-नौ मीटर होगी। जिला प्रशासन ने रेलवे को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने को कहा है, जिससे जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही रेलवे काम शुरू कर देगा, जिससे अंडरपास पर लगने वाले जाम से राहगीरों को राहत मिलेगी। नमो घाट पर बढ़ती भीड़ और वीआइपी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भदऊंचुंगी अंडरपास को चौड़ा करने का निर्णय लिया है।
अंडरपास पर जाम ज्यादा लगने लगा है
राजघाट से मुगलसराय आने-जाने वालों की संख्या काफी है। नमो घाट बनने के साथ भदऊंचुगी स्थित अंडरपास पर जाम अधिक लगने लगा है। नमो घाट पर आए दिन वीआइपी के आने से जिला प्रशासन और पुलिस को काफी परेशानी होती है। यहां से वीआइपी को निकालना किसी चुनौती से कम नहीं है।
वीआइपी के चलते कमिश्नरेट पुलिस को पड़ाव से राजघाट पुल से आने वाले रास्ते को बंद करना पड़ता है। विशेष अवसरों पर तो बंद कर दिया जाता है जिससे अंडरपास के पास जाम नहीं लगे।
पड़ाव अंडरपास के लिए पीडब्ल्यूडी ने दिया 20 करोड़
प्रयागराज से चंदौली जिले को जाने वाले नेशनल हाईवे को पड़ाव से टेंगरा मोड़ जाने वाले मार्ग जोड़ता है। पड़ाव के पास रेलवे अंडर सकरा होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है। रामनगर बाजार से टेंगरा मोड़ तक भी जाम की स्थिति रहती है। रेलवे की ओर से भेजे गए 21 करोड़ प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने 20 करोड़ भेज दिया है। रेलवे टेंडर कर जल्द काम शुरू करेगा। पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक फोरलेन 26 मीटर चौड़ी सडक बनाई जा रही है।
पर्यटकों को मिलेगी राहत
काशी भ्रमण करने आए पर्यटक रामनगर का किला देखने जरूर जाते हैं। पड़ाव पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन बनने के साथ इस मार्ग पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण हो गया है। मुगलसराय रेलवे स्टेशन के साथ बिहार और कोलकाता से भी काफी संख्या में लोग काशी आते हैं। पड़ाव से मुगलसराय तक सिक्सलेन सड़क बनाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।