Varanasi News: बैंक के अंदर तेज धमाके से फटा AC, जान बचाने के लिए भागे लोग; मची अफरा-तफरी
वाराणसी के रामकटोरा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में एसी ( Bank AC Explodes ) फटने से आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि बैंक में काम कर रहे कर्मचारी दहल गए। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। बैंक की खिड़कियों में लगे कांच की वजह से सुरक्षा गार्ड समेत कुछ कर्मचारियों को हल्की-फुल्की चोट लगी है।

संवाद सहयोगी, जागरण वाराणसी। गर्मी से राहत दिलाने के लिए रामकटोरा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक लगा एसी तेज आवाज में फट गया। गुरुवार सुबह हुई घटना से बैंक में आग लग गई। वहां काम कर रहे बैंककर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसे जिधर रास्ता मिला जान बचाने के लिए भाग निकला।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बैंक की खिड़कियों में लगे कांच की वजह से सुरक्षा गार्ड समेत कुछ कर्मचारियों को हल्की-फुल्की चोट लगी है।
चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा चौराहे पर कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा है। चार मंजिल इमारत में बैकिंग संबधी सभी कार्य होते हैं। रोज की तरह सुबह दस बजे कर्मचारी बैंक पहुंच गए थे। अपना काम शुरू ही किया था कि बिल्डिंग के प्रथम तल की बाहरी दीवार पर लगे एसी का आउटडोर धमाके के साथ फट गया।
धमाका इतना तेज था कि बैंक में काम कर रहे कर्मचारी दहल गए। एसी फटने की वजह से हुए शार्ट सर्किट से प्रथम तल पर आग लग गई। जब तक बैंककर्मी कुछ समझते आग तेजी से बढ़ने लगी। तेज धमाके और आग की जानकारी होते ही बिल्डिंग के सभी तल से कर्मचारी बाहर की ओर भागने लगे।
इसे भी पढ़ें- यूपी में एक और प्रेमिका बनी कातिल! सीने पर चलवाई गोली; मोबाइल की एक कॉल से खुला हत्या का राज
इस आपाधापी और आग की वजह से टूट कर गिरे शीशे की चपेट में आने से बैंक के सुरक्षा गार्ड राम नगीना राजभर व दो अन्य बैंककर्मी चोटिल हो गए। बैंक में आग लगने की सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर ही चेतगंज थाने की पुलिस और चेतगंज फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर के साथ अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए।
अग्नि शमन कर्मियों ने सभी बैंककर्मियों को बाहर निकाला। प्रथम तल पर आग की वजह से भरे धुएं को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के कांच तोड़ दिए गए। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया था। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
फायर अलार्म से बची कई बैंककर्मियों की जान
तीसरे तल पर कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड व होम लोन विभाग में 30 कर्मी समेत 37 लोग काम करते हैं। सभी कर्मी सुबह 10.40 बजे काम कर रहे थे तभी ब्लास्ट की तेज आवाज हुई, इसके बाद बिजली कट गई। वहीं, सभी कर्मियों को लगा की मौसम खराब है कहीं बादल गरजा होगा फिर थोड़ी देर में शोगगुल हुआ कि ट्रांसफार्मर जला है तब तक बिल्डिंग में लगा फायर अलार्म बजने लगा।
इसके बाद सभी कर्मी अपना सामान बैंक में ही छोड़कर सीढ़ी से होते तेजी से भाग कर बाहर निकाले। जब सभी नीचे आए तो कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और बिल्डिंग में धुआं फैलने लगा था। क्रेडिट कार्ड मैनेजर राकेश उपाध्याय, मयंक उपाध्याय, राब्या सिद्दीकी, ज्योति गुप्ता, विशाखा सिंह, सुजाता यादव, सुमन केशरी, निशा मिश्रा आदि समेत अन्य सभी ने तीसरे तल से भागकर जान बचाई। सभी ने कहा कि फायर अलार्म सिस्टम की वजह से सभी सुरक्षित हैं।
दूसरे तल पर काम कर रहे नीरज मिश्रा, सुनीता जायसवाल, अविनाश पांडेय, हिमांशु सिंह का कहना है कि एसी फटने की वजह से धमाका इतना तेज हुआ कि प्रथम व दूसरे तल पर काम कर रहे सभी कर्मचारी दहशत में आ गए।
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में बुलडोजर एक्शन, फ्लाईओवर के निर्माण के लिए कई मकानों-दुकानों को किया गया ध्वस्त
बिल्डिंग में नहीं था आग से लड़ने का इतंजाम, दिया जाएगा नोटिस
जिस इमारत में बैंक का संचालन हो रहा है उसमें फायर फाइटिंग सिस्टम के नाम पर सिर्फ पाइप तो लगी है। इसके चलते आग को बुझाने में उनका उपयोग नहीं हो सका। आग लगने के बाद बैंककर्मियों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की।
असफल होने पर लगभग 15 मिनट की देरी से फायर ब्रिगेड को सूचना दी। चेतगंज फायर स्टेशन के सेकेंड फायर आफिसर दीपक सिंह का कहना है आग से लड़ने का इतंजाम नहीं होने वजह से बैंक व बिल्डिंग के मालिक को नोटिस दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।