Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में बुलडोजर एक्शन, फ्लाईओवर के निर्माण के लिए कई मकानों-दुकानों को किया गया ध्वस्त

    मंडुवाडीह चौराहे से बनारस स्टेशन तक बनने वाले फ्लाईओवर के लिए चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। इस दौरान बाधक बने कुछ मकानों और दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से न केवल वाहनों की आवाजाही आसान होगी बल्कि स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को भी लाभ मिलेगा। मलबा हटने के साथ ही फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होगा।

    By Shravan bharadwaj Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 20 Mar 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    मंडुवाडीह चौराहे के पास ध्वस्तीकरण करते जेसीबी

    संवाद सहयोगी, वाराणसी। मंडुवाडीह चौराहे से बनारस स्टेशन तक फ्लाईओवर निर्माण की तैयारी जोरों पर है। बुधवार दोपहर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने मंडुवाडीह चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण शुरू किया। इसमें बाधक बन रहे कुछ मकानों और दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की टीम जब बुलडोजर लेकर पहुंची तो स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा इस फ्लाईओवर परियोजना को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। अब निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। मलबा हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी ताकि अप्रैल से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो सके।

    मंडुवाडीह चौराहा व्यस्ततम स्थानों में एक है जहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। इस क्षेत्र में लगने वाले भीषण जाम से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फ्लाईओवर निर्माण से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके बन जाने के बाद बनारस स्टेशन तक आने-जाने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

    इस महत्वपूर्ण परियोजना से न केवल वाहनों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को भी लाभ मिलेगा। ट्रैफिक जाम खत्म होने से लोगों का समय बचेगा और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी।

    विभागाध्यक्षों को चेतावनी, सीएम-डैश बाेर्ड पर खराब रैकिंग बर्दाश्त नहीं

    वहीं वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम -डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि गुणात्मक प्रगति लाएं। बेहतर परफार्मेंस प्रदर्शित करें।

    लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाओं के कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास योजना, नई सड़कों के अनुरक्षण व निर्माण ,सीएमआईएस, एमडीएम एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ख़राब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।

    इन योजनाओं में विभागाध्यक्षों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए और मत्स्य विभाग के अपर निदेशक का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग के कार्यों की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन,महिला एवं बाल विकास, फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान इसमें और तेजी लाने को कहा। फैमिली आईडी बनाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी बीडीओ को माह के अंत तक प्रगति सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया।

    कहा कि विभागीय अधिकारी प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

    इसे भी पढ़ें: ATS ने आतंकी लजर मसीह के मददगारों की तलाश की तेज, पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी