PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा 'बनारस रेलवे स्टेशन'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के लिए बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे प्लेटफार्म पर रेड कार्पेट बिछाया गया है और लगभग 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म को तिरंगे और केसरिया रंग से सजाया गया है, और पटरियों को भी रंगा गया है। कार्यक्रम की कवरेज के लिए विशेष कैमरे लगाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के आगमन को लेकर बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ को दुल्हन की तरफ से सजाया गया है।
प्लेटफार्म नंबर आठ पर सभी कार्यक्रम होंगे। इसके लिए पूरे प्लेटफार्म पर चमचमाता रेड कार्पेट बिछाया गया है। मंडुवाडीह की तरफ के प्रवेश द्वार से अंदर आते ही बाएं एक आठ इंच ऊंचा प्लेटफार्म बनाया गया है। यहीं खड़े होकर मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। वहां बाएं तरफ एसी रेस्ट रूम के सामने सोफे और कुर्सियां लगाई हैं।
इस पर लगभग 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्लेटफार्म की सिलिंग को भी सफेद और केसरिया कपड़े लगाए गए हैं। इसी प्रकार कपड़े के तिरंगे से सजाया गया है। इतना ही नहीं पटरियों के बीच गिट्टयों को सफेद और लाल पट्टी में रंग-रोगन किया गया है। इससे प्लेटफार्म की झलक बहुत ही विहंगम हो गया है।
पूरे कार्यक्रम की कवरेज के लिए प्लेटफार्म नंबर आठ और सात पर तीन-तीन कोडक कैमरे लगाए जा रहे हैं जो एनआइसी के माध्यम से दूरदर्शन को जोड़ेंगे। इससे पूरे देश में कार्यक्रम को देखा जा सकता है। इसी प्रकार आठ नंबर के बाहर फौब्बारा को आकर्षण लाइट से सजाया गया है। पेड़ पौधों और हरियाली का विशेष ध्यान दिया गया है।
इसी प्रकार प्लेटफार्म नंबर सात को भी सजाया गया है। सात पर पटरी की तरफ बैरिकेट किया गया है। इतना ही नहीं बनारस स्टेशन के सामने महमूरगंज की तरफ के डिवाइडर के भी दिन बहुर गए। उस पर रंग-रोगन कर पौधे लगा दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।