Mahakumbh: यूपी में बिहार से आने वाले बड़े वाहनों पर लगाई गई रोक, विंध्याचल के नटवा तिराहे पर 72 घंटे से जाम
महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में बिहार से आने वाले बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है। विंध्याचल के नटवा तिराहे पर 72 घंटे से जाम लगा हुआ है। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर भी हालात खराब हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से आवाजाही लगभग थमी हुई है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों के प्रवेश पर सोमवार शाम से रोक लगा दी है। बिहार के कैमूर जिले के मोहनियां क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर सोमवार को छठवें दिन भी जाम रहा। हालांकि छोटे वाहनों का आवागमन जारी रखा गया है।
सोमवार को बड़े वाहनों बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। कर्मनाशा बार्डर पर वाहनों का प्रवेश रोक देने से जाम की समस्या गंभीर होगी। वहीं महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं का आना जारी है। उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने के बाद बभनी से आगे हाथीनाला से राष्ट्रीय राजमार्ग की शुरुआत हो जाती है। यहां से राबर्टसगंज होते मीरजापुर होते हुए प्रयागराज जा रहे हैं। वाहनों का दबाब बढ़ता जा रहा है।
विंध्याचल के नटवा तिराहे पर 72 घंटे से जाम
प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर विंध्याचल के नटवा तिराहे पर 72 घंटे से जाम लगा हुआ है। जौनपुर में मुंगराबादशाहपुर नगर से गुजर रहे प्रयागराज मार्ग पर सोमवार को वाहनों का आवागमन सुचारु रहा। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भी हालात सुधरे हैं और वाहनों का दबाव कम हुआ है। इस बीच माघी पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हाईवे पर रूट डायवर्जन बरकरार रहेगा।
मध्य प्रदेश के रीवा, चित्रकूट के अलावा दिल्ली, लखनऊ, बिहार की तरफ से आने वाले श्रद्धालु भी कई-कई घंटे जाम में फंसे रहे। महाकुंभ मेला क्षेत्र में वीआइपी आगमन के चलते हाईवे पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था। दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मेला से लेकर बाहरी क्षेत्र में खड़े वाहनों को उनके गंतव्य की ओर तेजी से भेजवाना शुरू किया। तब जाकर जाम कुछ कम हुआ।
उप्र-मप्र के सीमावर्ती जिलों में तीसरे दिन भी आवाजाही थमी
महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ के कारण बीते तीन दिनों से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से आवाजाही लगभग थमी हुई है। सोमवार दोपहर महाकुंभ में भीड़ का दबाव कम होने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन ने बैरिकेडिंग हटाकर वाहनों को आगे बढ़वाना शुरू किया। हालांकि, टोल नाकों और बैरिकेडिंग प्वाइंटों पर बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लगा हुआ है। वहीं मप्र के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने महाकुंभ जाने वालों से अपील की है कि स्थिति सामान्य होने तक एक-दो दिन रीवा मार्ग से आगे बढ़ने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।