Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघी पूर्णिमा से पहले प्रशासन का बड़ा फैसला, महाकुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज में सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध

    Mahakumbh 2025 प्रयागराज में माघ मेला 2025 के लिए ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोमवार रात आठ बजे से सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। श्रद्धालुओं को पैदल ही मेला क्षेत्र में प्रवेश करना होगा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:29 AM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ मेला क्षेत्र और प्रयागराज में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार को है, जिसको लेकर पुलिस की ओर से ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके तहत महाकुंभ मेला क्षेत्र में सोमवार रात आठ बजे से सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। यह व्यवस्था 13 फरवरी की सुबह आठ बजे अथवा भीड़ समाप्त होने तक लागू रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इस तरह लागू की गई है वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

    जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए

    चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

    वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए

    महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग), सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर पार्किंग, ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग, शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यहां से पैदल छतनाग मार्ग से स्नानार्थी मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

    मीरजापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए

    देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख, ओमेंक्स सिटी पार्किंग, गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी। यहां वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से लोग मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

    रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए

    नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग में वाहन खड़े होंगे। यहां से पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

    कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए

    काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कालेज मैदान, पार्किंग दधिकांदो मैदान पार्किंग में वाहन खड़े होंगे। यहां से पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में स्नानर्थी प्रवेश कर सकेंगे।

    लखनऊ-प्रतापगढ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए

    गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकि, बक्शीबांध कछार, बड़ा बागड़ा, आईईआरटी उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग। यहां से पैदल नागवासुकि मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

    अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए

    शिव बाबा पार्किंग में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। इसके बाद संगम लोवर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे ।

    शाम पांच बजे से शहर में नहीं चलेंगे वाहन

    श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन एवं स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज शहर में आज शाम 5 बजे से किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। इसमें आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी। यह व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी। प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी पर प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।

    अक्षयवट दर्शन नहीं

    मुख्य स्नान पर्व के दिन अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा। बड़े हनुमान मंदिर का भी सिर्फ शिखर दर्शन होगा।

    इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में भारी वाहनों की NO Entry, शहर में खत्म हुआ आटा; पेट्रोल पंप भी सूखे-सात घंटे नहीं चलीं नावें