Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खान की रिहाई पर वाराणसी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    आजम खान की रिहाई पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद विरेंद्र सिंह के कार्यालय पर और जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में कई जगहों पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सांसद विरेंद्र सिंह ने कहा कि आजम खान पार्टी में एक बड़ा कद रखते हैं।

    Hero Image
    अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने भी मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। आजम खान के लंबे समय के बाद रिहाई पर वाराणसी में सपाइयों ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी जताई है। सपा नेता आजम खान के जेल से छुटने पर सपाइयो ने खुशी जाहिर करते हुए जगह जगह आपस में मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसद विरेन्द्र सिंह के आवासीय कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया गया। सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड़ के नेतृत्व मे दर्जनों जगह पार्टी कार्यकर्ताओं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।

    आजम खान के रिहाई पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए के चंदौली के सांसद विरेन्द्र सिंह ने कहा कि आजम खान साहब का कद पार्टी मे बहुत बड़ा है वह यूपी के मुस्लिम समुदाय के बहुत बड़े चेहरे हैं। आज हम समाजवादी साथियों के लिए खुशी का दिन है। आने वाले समय मे हम सभी को उम्मीद है कि उन्हे न्याय मिलेगा एवं सभी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद विरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, बुनकर नेता अनवारुल हक अंसारी, उमेश यादव, राहुल बरनवाल, सुनील यादव, रिजवान अंसारी एवं दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।

    जिला कार्यालय अर्दली बाजार में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा. दिलशाद अहमद के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकार‍ियों द्वारा आपस में मिठाई खिलाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया गया। कार्यालय पर जियाउल हक अंसारी, नईमुद्दीन शेख, जमील अहमद, मोहम्मद शादीक, वसीम अब्बास बबलू, अब्दुल सलाम, रियाज भाई, सफीउल्लाह अंसारी, जैद खान, गोलू खान, मोहम्मद जीशान एवं मोहम्मद फरहान उपस्थित थे।