Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला, पत्नी की प्रताड़ना से तंग शख्‍स ने शादी की सालग‍िरह पर लगाई फांसी

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 03:37 PM (IST)

    यूपी के वाराणसी में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पुष्कर जायसवाल ने अपनी जान दे दी। इस मामले में सिगरा पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्नी की प्रताड़ना से तंग शख्‍स ने दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। यूपी के वाराणसी में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पुष्कर जायसवाल ने अपनी जान दे दी। इस मामले में सिगरा पुलिस ने पत्नी मंजू जायसवाल उसके राबर्ट्सगंज निवासी ससुर गोविन्द, सास चंपा देवी, साला मनीष कुमार, साली संजू, साढ़ू भाई गोपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुष्कर की मां सुनीता जायसवाल की तहरीर पर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी गई तहरीर में मां सुनीता ने आरोप लगाया कि बहू की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने जान दी थी। इसमें उनकी बहू मंजू जायसवाल के मायके वालों का पूरा हाथ है। बताया कि पुष्कर की शादी के बाद पहले दिन से सही ससुरालियों का व्यवहार ठीक नहीं था।

    झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

    बहू मंजू अपने पति पुष्कर से किसी न किसी बात पर झगड़ा करती और अपशब्दों का प्रयोग करती रहती थी। शिकायत करने मेरे बेटे के ससुराली मां-बेटे को धमकी देकर शांत कर देते। 13 दिसंबर को शादी के सालगिरह वाले दिन से एक दिन पूर्व बहू मंजू जायसवाल ने मुझसे (सुनीता जायसवाल) लड़ाई, झगड़ा करने संग गालियां दी और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

    तंग आकर पुष्‍कर ने दी जान

    लोकलाज के कारण अपने परिवार और घर की गरिमा बचाने के लिए चुप रह गई। शादी की सालगिरह होने के कारण पुष्कर ने समझाने की कोशिश की तो बहू नहीं मानी और मेरे साथ ही अपने बेटे के साथ गाली-गलौच की, जिससे तंग आकर उसने जान दे दी।

    क्‍या है अतुल सुभाष सुसाइड केस? 

    बेंगलुरु की निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट ल‍िखकर अपनी जान दे दी थी। नोट में जो बातें ल‍िखी हैं वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। अतुल ने नोट में ल‍िखा, ''मरने के बाद मेरी अस्थियों को तब तक मत विसर्जित करना, जब तक इंसाफ न मिल जाए।'' अतुल के भाई बिकास ने उसकी पत्नी, सास, साले, पत्नी के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इन सभी ने अतुल के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराई थी और निपटारे के लिए तीन करोड़ की मांग कर रहे थे।

    सुसाइड नोट में उसने जौनपुर स्थित एक कोर्ट के जज और पेशकार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सुसाइड नोट और वीडियो को अतुल ने एक एनजीओ के व्‍हॉट्सऐप ग्रुप में भेजा था। अतुल ने नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ हत्या, यौन दुराचार, पैसे के लिए उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और दहेज समेत नौ मुकदमे दर्ज कराए हैं। अतुल की आत्महत्या के मामले की जांच जारी है। अतुल के भाई विकास की तहरीर पर बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और साले अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल के पिता पवन अब अपने चार साल के पौत्र को लेकर परेशान हैं। बच्चे के संरक्षण के लिए वह पुलिस से लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक को पत्र भेज रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Atul Subhash Case: पिता की मौत, मां-नानी और मामा जेल में; अब कहां है अतुल सुभाष का बेटा?