यूपी में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला, पत्नी की प्रताड़ना से तंग शख्स ने शादी की सालगिरह पर लगाई फांसी
यूपी के वाराणसी में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पुष्कर जायसवाल ने अपनी जान दे दी। इस मामले में सिगरा पुलिस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। यूपी के वाराणसी में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पुष्कर जायसवाल ने अपनी जान दे दी। इस मामले में सिगरा पुलिस ने पत्नी मंजू जायसवाल उसके राबर्ट्सगंज निवासी ससुर गोविन्द, सास चंपा देवी, साला मनीष कुमार, साली संजू, साढ़ू भाई गोपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुष्कर की मां सुनीता जायसवाल की तहरीर पर की है।
झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
तंग आकर पुष्कर ने दी जान
क्या है अतुल सुभाष सुसाइड केस?
बेंगलुरु की निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी थी। नोट में जो बातें लिखी हैं वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। अतुल ने नोट में लिखा, ''मरने के बाद मेरी अस्थियों को तब तक मत विसर्जित करना, जब तक इंसाफ न मिल जाए।'' अतुल के भाई बिकास ने उसकी पत्नी, सास, साले, पत्नी के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इन सभी ने अतुल के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराई थी और निपटारे के लिए तीन करोड़ की मांग कर रहे थे।
सुसाइड नोट में उसने जौनपुर स्थित एक कोर्ट के जज और पेशकार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सुसाइड नोट और वीडियो को अतुल ने एक एनजीओ के व्हॉट्सऐप ग्रुप में भेजा था। अतुल ने नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ हत्या, यौन दुराचार, पैसे के लिए उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और दहेज समेत नौ मुकदमे दर्ज कराए हैं। अतुल की आत्महत्या के मामले की जांच जारी है। अतुल के भाई विकास की तहरीर पर बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और साले अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल के पिता पवन अब अपने चार साल के पौत्र को लेकर परेशान हैं। बच्चे के संरक्षण के लिए वह पुलिस से लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक को पत्र भेज रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।