Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष पहुंचे वाराणसी, जिला इकाई ने शहर में किया स्वागत

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 04:50 PM (IST)

    वाराणसी में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार रथयात्रा के महानायक व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद बालकुमार पटेल और अन्नदाता रथयात्रा प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मानसिंह पटेल का गुरुवार की सुबह 10 बजे वाराणसी सीमा पर पहुंचते ही स्वागत किया गया।

    Hero Image
    अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी पहुंचे वाराणसी।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, रथयात्रा के महानायक व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद बालकुमार पटेल और अन्नदाता रथयात्रा प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मानसिंह पटेल का गुरुवार की सुबह 10 बजे वाराणसी सीमा पर पहुंचते ही वाराणसी जिला इकाई के नेतृत्व में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इसके बाद सैकड़ों गाड़ियों का काफिला जनपद भ्रमण पर रवाना हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की ओर से पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार संगठन से जुड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य का वाराणसी दौरा प्रस्तावित था। इसी कड़ी में गुरुवार को महासभा से जुड़े पदाधिकारियों के शहर आगमन पर महासभा की वाराणसी इकाई की ओर से सभी का स्वागत किया गया। महासभा पदाधिकारी भी स्वागत से अभिभूत नजर आए। इस दौरान जोरदार नारों के अलावा फूल मालाओं से इकाई के कार्यकर्ताओं ने लाद दिया। महासभा की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के बाद इकाई के सदस्यों के साथ महासभा के पदाधिकारी शहर की ओर रवाना हो गए। 

    अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मानसिंह पटेल का पूर्वनियोजित वाराणसी का दौरा प्रस्तावित था। पार्टी के पदाधिकारियों के दौरे को देखते हुये महासभा की ओर से पूर्व में ही बैठक कर स्वागत और राष्ट्रीय मुद्दों पर बैठक कर विषय पर एकमत होने आदि विषयों पर मंथन किया गया था।

    वाराणसी में स्वागत से अभिभूत महासभा के पदाधिकारियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसे महासभा का सम्मान बताया। कहा कि वाराणसी पीएम का संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि धर्म नगरी भी है जहां लाखों लोग धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की मंशा से आते हैं। इस सम्बंध में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की ओर से वाराणसी में महासभा के सदस्यों से मुलाकात और बैठक करने के साथ ही विभिन्न विषयों को लेकर महासभा सदस्यों संग मंथन भी प्रस्तावित है। वाराणसी की अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की इकाई के अनुसार पदाधिकारियों के शहर भ्रमण के साथ ही राष्ट्रीय विषयों को लेकर बैठक और मंथन भी प्रस्तावित है। इस दौरान संगठन को मजबूत करने, महासभा में युवाओं की भागीदारी और जुड़ाव के साथ संगठन को मजबूत करने पर भी मंथन किया जाएगा। 

    अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की वाराणसी इकाई राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेगी। महासभा इस बाबत वाराणसी इकाई से जुड़े लोगों संग परिचर्चा कर उनके विचारों से भी अवगत होगी।