Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi Rape Case: वाराणसी में दुष्कर्म के बाद अलर्ट, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने रातभर बार और स्पा सेंटर में की छापेमारी

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 12:31 PM (IST)

    वाराणसी में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। 12 नामजद आरोपियों में से 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बार स्पा सेंटर और हुक्का बार में छापेमारी की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी भी 11 अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशान की सदस्याओं ने ज्ञापन सौंपा। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। युवती के साथ 23 लोगों के दुष्कर्म के मामले में नौ आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बीते मंगलवार की पूरी रात बार, स्पा सेंटर, हुक्का बार में छापेमारी की। वहां का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। बार, स्पा सेंटर में मौजूद युवक-युवतियां भागने लगे। पुलिस ने संचालकों से पूछताछ भी की। इस मामले में तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेतगंज, सिगरा में संचालित होने वाले बार और स्पा सेंटर पहुंची। संचालकों से बीते दस दिन का फुटेज मांगा। गहनता से वहां की जांच करने के साथ पूछताछ किया। पुलिस के रडार पर 40 बार व स्पा सेंटर है जहां की जांच की जा रही है।

    वहीं पुलिस ने तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले नौ आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में 12 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान को गिरफ्तार कर लिया है। 11 अज्ञात आरोपितों की तलाश कर रही है।

    इसे भी पढ़ें- Vivah Muhurat 2025: 14 अप्रैल से खुलेंगे शुभ कार्यों के द्वार, बजने लगेंगे बैंड-बाजा; सजने लगेगी बरात

    पुलिस को सौंपा पीएम को संबोधित ज्ञापन 

    युवती के साथ दुष्कर्म के विरोध में संगठन दखल, एपवा और आइसा की कार्यकताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मामले में त्वरित कार्यवाही व पीड़िता को चिकित्सा सुविधा देने की मांग की।

    युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंची अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशान की सदस्याएं। जागरण


    कार्यकर्ताओं के पूर्व घोषित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रधानमंत्री के जवाहर नगर स्थित संसदीय कार्यालय के पास तैनात रही। ज्ञापन देने पहुंची महिलाओं को कार्यालय से पहले ही रोक लिया। इसके चलते महिलाओं व पुलिसकर्मियों में नोकझोंक भी हुई।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi Rape Case: युवती से दुष्कर्म के नौ आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, अब भी 13 की तलाश

    पुलिस ने महिलाओं को ज्ञापन लेकर उन्हें वापस लौटा दिया। इस दौरान दखल की इंदु, ऐपवा की कुसुम वर्मा ने आरोप लगाया कि इस घटना से साबित होता है कि स्मार्ट सिटी काशी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस दौरान विभु, अनामिका, स्मिता बागड़े, विभा प्रभाकर, विभा वाही, अनन्या, रूमान, मिहिर, प्रियंका रहीं।