Agniveer Bharti: अब युवाओं को देने होंगे तीन एग्जाम, अग्निवीर भर्ती के नियमों में हो गया बदलाव
वाराणसी में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में एक नया चरण जोड़ा गया है - अनुकूलनशीलता परीक्षा। अब युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए तीन परीक्षाएं पास करनी होंगी लिखित परीक्षा अनुकूलनशीलता परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा। यह नई परीक्षा उम्मीदवारों की मानसिक मजबूती और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता का आकलन करेगी। इसके लिए उन्हें स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी। अग्निवीर अभ्यर्थियों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए अनुकूलनशीलता परीक्षा (एडाप्टेबिलिटी टेस्ट) से गुजरना होगा। इस परीक्षा के लागू होने के साथ ही युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए एक नहीं बल्कि तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा।
पहले लिखित परीक्षा फिर अनुकूलनशीलता परीक्षा और अंत में फिटनेस दर्शाने के लिए रैली के ‘रण’ को जीतना होगा। खास यह है कि बीते 30 जून से 10 जुलाई के दौरान अग्निवीर भर्ती के 69,257 परीक्षार्थियों में सफल युवाओं को एडाप्टेबिलिटी टेस्ट से गुजरना होगा।
स्मार्ट फोन पर आनलाइन देनी होगी परीक्षा
अग्निवीर भर्ती अभ्यर्थियों को अनुकूलनशीलता परीक्षा देने के लिए स्मार्ट फोन लेकर पहुंचना होगा। स्मार्ट फोन में अभ्यर्थी का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। उसी पर औसतन 10 प्रश्न आएंगे, जिनके जवाब चंद मिनटों में देने होंगे। अभ्यर्थी के जवाब से विशेषज्ञ इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि परीक्षार्थी अग्निवीर बनने के लिए मानसिक रूप से किस हद तक तैयार है।
अनुकूलनशीलता परीक्षा क्या है
अनुकूलनशीलता परीक्षा से अग्निवीर अभ्यर्थियों की मानसिक मजबूती मापी जाएगी। यह कि अभ्यर्थी में बदलती परिस्थितियां और चुनौतियों का सामना करने की कितनी क्षमता है। विषम परिस्थिति में खुद को सहनशील बनाए रखते हुए नए विचारों और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते सधे हुए कदम बढ़ाना, चुनौतियों का सामना करना, उसका समाधान निकालना आदि।
एडाप्टेबिलिटी टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है। जैसा कि अभी तक बताया गया है, इसे इसी वर्ष लागू किया जाना है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड नंबर वाला स्मार्ट फोन लेकर टेस्ट देने आना होगा, जिसमें इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए। क्योंकि टेस्ट के लिए आनलाइन प्रश्न मोबाइल पर भी आएंगे। - शैलेश कुमार, डायरेक्टर सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।