Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher in Varanasi: काशी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 01:23 PM (IST)

    Anupam Kher बॉलीवुड के दिग्गज नेता अनुपम खेर वाराणसी पहुंचे। इस खास दौरे पर उन्होंने संकट मोचन मंदिर में मत्था ठेका। इसके साथ ही पाठ कर रहे व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर अभिनेता ने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके शांति की प्राप्ति हुई। उन्होंने शांति में बैठकर समय बिताया।

    Hero Image
    काशी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बॉलीवुड के दिग्गज नेता अनुपम खेर इन दिनों भ्रमण पर निकले हैं। उत्तराखंड के बाद अब अनुपम खेर वाराणसी पहुंच गए। महादेव की नगरी में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे और भगवान के चरणों में शीश नवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर मंगलवार सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंचे। विधि विधान से हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह्न पाठ में भी शामिल हुए।

    फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पाठ कर रहे व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर अभिनेता ने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके शांति की प्राप्ति हुई। मंदिर में चल रहे नवाह्न पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया।

    नवाह्न पाठ के तीसरे दिन मंगलवार को बालकांड के दोहे एवं चौपाई का ब्राह्मणों ने स्वर पाठ किया। प्रातः काल नवाह्न पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन कर पाठ का शुभारंभ कराया। अनुपम खेर ने भी आरती कर प्रसाद वितरण किया।