होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी युवती, दोस्त के साथ छह दिनों से ठहरी थी, हालत गंभीर
वाराणसी के होटल एसवी ग्रैंड में एक युवती तीसरी मंजिल से गिर गई। वह 13 दिसंबर से अपने दोस्त फुरकान के साथ होटल में ठहरी हुई थी। मंगलवार शाम 430 बजे वह होटल की तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। पुलिस ने युवती को कबीरचौरा और फिर बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। होटल एसवी ग्रैंड में अपने दोस्त के साथ 13 दिसंबर से रह रही युवती गुरुवार शाम होटल के तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में नीचे आ गिरी। उसके दोस्त ने रिसेप्शन पर जानकारी दी तो पहुंची चेतगंज पुलिस घायल युवती को पहले कबीरचौरा फिर बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले गई।
चिकित्सक ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगी है इस कारण युवती की हालत गंभीर है। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देते हुए उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। इंटरनेट मीडिया पर पुष्पा टू देखने के विवाद में युवती के आत्मघाती कदम उठाने की चर्चा होती रही। वहीं, पुलिस ने इस बात को खारिज कर दिया। डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि युवती के होश में आने पर ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
बांदा की मूल निवासी प्रियंका कुमारी 22 वर्ष धनबाद के बबेरू में अपने पिता रामप्रसाद के साथ रहती है। वह धनबाद के ही भट्ट मोहल्ला अंतर्गत इमामबाड़ा निवासी फुरकान के साथ 13 दिसंबर को नाटी इमली के रामकटोरा स्थित होटल एसवी ग्रैंड में कमरा नंबर 302 में ठहरी हुई थी।
मंगलवार की शाम 4:30 बजे युवती खिड़की से नीचे आ गिरी। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि युवती की हालत नाजुक है। दोनों के परिजनों का नंबर लेकर सूचना दे दी गई है। युवती के परिजन शुक्रवार सुबह तक बनारस आ जाएंगे।
फुरकान के चेहरे पर तनिक नहीं दिखी चिंता की लकीर
घायल युवती के दोस्त फुरकान के चेहरे पर चिंता के भाव तनिक नहीं दिख रहे थे। पुलिस ने उससे पूछताछ भी की है। उसके हाव-भाव को देखकर ही पुलिस ने हिरासत में ले ली है। पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है।
युवती को देखने पहुंची उसकी दोस्त
युवती को देखने उसकी दोस्त बीएचयू पहुंची थी। वह बहुत दुखी थी। बोली कि प्रतिमा बीएचयू से जुड़े वसंत कालेज में पढ़ी थी, वह दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थी। दोस्त ने बताया कि उसने युवती को अपने साथ रुकने के लिए कहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
गली में गिरी, सीसीटीवी से सुराग नहीं
युवती तीसरी मंजिल से होटल के पिछले हिस्से के गली में गिरी है। जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है, इसलिए पुलिस को युवती के होश में आने का इंतजार है।
यह भी पढ़ृें: ‘सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे…’ सपा सांसद के पिता ने बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाया, एफआईआर दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।