Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi Boat Accident : डूब रही थी 30 से अधिक सैलानियों से भरी नाव, हादसा होते देखकर फरार हो गया नाविक

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 01:05 PM (IST)

    वाराणसी में शनिवार को अहिल्‍याबाई घाट के पार गंगा नदी में नाव डूबने की जानकारी सामने आने के बाद जांच में सामने आया कि नाव में न तो लाइफ जैकेट था और न ही लाइफगार्ड की तैनाती थी। हादसा होते देखकर नाविक भी मौके से फरार हो गया।

    Hero Image
    गंगा में नौका हदसे के बाद जान बचने पर भावुक हुए लोग।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। Boatman fled after seeing boat accident: गंगा में सुबह करीब सात बजे हुए नाव हादसे में सभी डूबे हुए लोगों को स्‍थानीय लोगों और नाविकों के प्रयास से बचा लिया गया। मगर, हादसे में दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इसमें से एक व्‍यक्ति की हालत गंभीर होने पर बीएचयू में भर्ती कराया गया है। दोनों ही घायल आदि नारायणा और ओपी विजया (पति-पत्नी) आंध्र के राजामंद्री जिले के निवासी बताए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा होने के बाद नाव पर सवार लोग जान बचाने के लिए नदी में जहां जूझ रहे थे वहीं हादसे को भांप कर नाव चला रहे नाविक ने गंगा में छलांग लगाकर खुद फरार हो गया। गंगा नदी में हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस अब नाविक पर कार्रवाई की तैयारी में है।

    स्‍थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब सवा सात बजे अहिल्‍याबाई घाट और शीतलाघाट के उस पार रेत के काफी पहले नाव अचानक हिचकोले खाने के बाद डूबने लगी। नाव डूबने की आशंका में लोग अपनी जान बचाने के लिए अफरातफरी में फंस गए तो हादसे की आशंका के बीच नाविक भी फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें Varanasi Boat Accident : नाव में नहीं थे सुरक्षा के साधन, पुलिस नाविक के खिलाफ करेगी कार्रवाई

    दरअसल नाव की क्षमता करीब दो दर्जन लोगों की थी। मगर, अधिक पैसे कमाई करने के चक्‍कर में नाविक ने क्षमता से करीब दर्जन भर अधिक सवारियां बैठा ली थीं। इसके बाद नाव उस पार पहुंचने के पहले ही हिचकोले खाकर डूबने लगी। 

    हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बचा लिया गया मगर पुलिस की जांच के दौरान हादसे में भीषण लापरवाही और मानकों के उल्‍लंघन का मामला सामने आया है। नाव में बैठे लोगों के अनुसार नाव पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी।

    यात्रियों ने बताया कि उस नाव में न तो लाइफ जैकेट था और न ही लाइफगार्ड की तैनाती की गई थी। हादसा होने के बाद लोग नाविक से बचाने की गुहार लगाते तब तक वह आंखों से ओझल हो चुका था। स्‍थानीय नाविकों के अनुसार यह नाव अमित साहनी नाम के नाविक की थी। 

    यह भी पढ़ें Varanasi Boat Accident : आंध्र प्रदेश के सैलानियों से भरी नाव पलटते ही सक्रिय हुआ जिला प्रशासन

    यह भी पढ़ें Varanasi Boat Accident : अहिल्‍याबाई घाट पर सैलानियों से भरी ओवरलोडेड नाव डूबी, 34 लोग थे सवार, दो गंभीर