Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बनेगी 6 लेन की सुरंग, 218 करोड़ की लागत से भूमि अधिग्रहण करेगी सरकार

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 10:13 AM (IST)

    वाराणसी में बाबतपुर में 6 लेन की टनल बनने जा रही है। एनएचएआई ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। अप्रैल 2025 से काम शुरू होने की तैयारी है। टनल के ठीक ऊपर से एयरपोर्ट का रनवे विस्तार होना है। टनल निर्माण के वक्त ब्लास्ट प्रूफ तकनीक पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं टनल के लिए 218 करोड़ की लागत से भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी वाया जौनपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर बाबतपुर में छह लेन की टनल बननी है। एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। ब्लू प्रिंट पर मंथन चल रहा है। राजस्व विभाग की ओर से जमीन चिह्नित कर ली गई है। अप्रोच मार्ग और टनल की लंबाई निर्धारित कर दी गई है। प्रोजेक्ट पर अप्रैल 2025 से काम शुरू करने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परियोजना पूरेरघुनाथसिंह गांव से प्रारंभ होकर सिसवां गांव में खत्म होगी। इस ग्रीनफील्ड कॉरिडोर में कुल तीन गांव दायरे में आएंगे। लगभग 2.09 किलोमीटर सड़क और 600 मीटर हिस्सा टनल का होगा। करीब 10.59 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करना होगा। जमीन क्रय करने में 218 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जबकि करीब 362 करोड़ में टनल का निर्माण किया जाएगा।

    टनल के ठीक ऊपर से एयरपोर्ट का रनवे विस्तार होना है, भविष्य में इतने हिस्से में जहाज की लैंडिंग होगी। टनल निर्माण के वक्त ब्लास्ट प्रूफ तकनीक पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इंजीनियर वह तकनीक अपनाएंगे, जिससे टनल और रनवे को सुरक्षित रखा जा सके। प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी से बजट मांगा गया है।

    एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए एनओसी की उलझन

    वरुणा नदी के किनारे चौकाघाट से रिंग रोड तक करीब 15 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क बननी है। इससे शहर को एक नया मार्ग मिल जाएगा। प्रस्तावित एलाइनमेंट में छावनी परिषद क्षेत्र का पार्क आ रहा है, इसके लिए एनओसी जरूरी होगी। प्रोजेक्ट को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक होनी है। इसके बाद एलाइनमेंट को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।

    NHAI परियोजना, प्रवीण कुमार कटियार ने बताया

    टनल बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा ताकि हाईवे पर आने-जाने में वाहनों को कोई दिक्कत नहीं हो। सुरक्षा के बिंदु पर खास फोकस किया जा रहा है।

    नगर विकास मंत्री आज करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

    नगर विकास, शहरी समग्र विकास व जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा 29 दिसंबर को जिले में होंगे। वह सड़क मार्ग से जिले में दोपहर दो बजे पहुंचेंगे। राजस्व अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वह कार्यकर्ताओं के बीच एक घंटे रहेंगे। कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती के साथ पार्टी के निर्देशों पर चर्चा करेंगे।

    4.30 बजे वह कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। डेढ़ घंटे यह बैठक चलेगी। इसमें सरकार की चल रही योजनाओं, विकास कार्य और भावी योजनाओं पर बात करेंगे। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने दी है।

    इसे भी पढ़ें: ACP मोहसिन खान को तगड़ा झटका, छात्रा से यौन शाेषण के आरोप के बाद IIT ने कर दी बड़ी कार्रवाई