Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ACP मोहसिन खान को तगड़ा झटका, छात्रा से यौन शाेषण के आरोप के बाद IIT ने कर दी बड़ी कार्रवाई

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 09:10 AM (IST)

    आईआईटी कानपुर ने पीएचडी छात्रा के यौन शोषण के आरोपी एसीपी मोहसिन खान का पीएचडी नामांकन रद्द कर दिया है। यूपी पुलिस ने पीएचडी संबंधी अनापत्ति वापस ले ली है। मोहसिन साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध जांच पर शोध कर रहे थे। छात्रा ने उन पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। छात्रा के आरोप के बाद मोहसिन को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

    Hero Image
    आइआइटी ने रद किया एसीपी मोहसिन खान का पीएचडी नामांकन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी कानपुर ने पीएचडी छात्रा के यौनशोषण मामले में आरोपित एसीपी मोहसिन खान का पीएचडी नामांकन रद कर दिया है। इसकी वजह यूपी पुलिस की ओर से पीएचडी संबंधी अनापत्ति वापस लिया जाना है। वह आइआइटी से साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध जांच पर केंद्रित शोध कार्य कर रहे थे। पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एसीपी मोहसिन खान को पीएचडी कार्य करने के लिए पहले अनापत्ति जारी की थी। उसी आधार पर संस्थान ने पीएचडी को अनुमति दी थी। वह यहां सी 3 आइ हब में साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध जांच पर अपना शोध कार्य कर रहे थे। यूपी पुलिस की ओर से अनापत्ति वापस लिए जाने के बाद उनकी पीएचडी अनुमति रद की गई है। अब वह आइआइटी से अपना शोध कार्य पूरा नहीं कर सकेंगे।

    अभी शुरुआती दौर में थी पीएचडी

    एसीपी मोहसिन खान ने आइआइटी से अपनी पीएचडी की शुरुआत इसी साल जुलाई महीने से की थी। अभी तक उनकी पीएचडी का कार्य शुरुआती स्तर पर ही था। उन्हें साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध जांच क्षेत्र में शोध कार्य की अनुमति मिली थी, लेकिन अभी तक वह अपने शोध को ऐसी दिशा नहीं दे सके थे जिसमें उनके विषय में विशिष्टता का निर्धारण किया जाता। अभी उनका शोध विषय अत्यंत व्यापक था। अगले दो सेमेस्टर में शोध का सूक्ष्मतम स्तर निर्धारित होना था। उससे पहले ही उनकी पीएचडी अनुमति रद हो गई है।

    ACP मोहसिन खान और IIT छात्रा के बीच चैट वायरल

    आइआइटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन शोषण के मामले में सोमवार को दोनों के बीच हुए वाट्सएप चैट प्रचलित हो रहे हैं। इनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच बहुत कुछ चल रहा था। एक चैट में छात्रा ने लिखा, मैं तुम्हारे साथ हमेशा रहूंगी, अगर तुम चाहते हो कि मैं रहूं। परेशान मत हो मोहसिन।

    इस पर मोहसिन ने जवाब दिया, तुम्हारे बिना जीवन का कोई मतलब या अर्थ नहीं है। लगता है हर जगह मेरी खुशी की वजह तुम हो। तुम ऐसा कैसे सोच सकती हो, मैंने अपनी जिंदगी में अब तक का सबसे कीमती खजाना पाया है वो तुम हो। तुम मुझे छोड़ सकती हो, लेकिन मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा। मैंने हमेशा तुम्हें प्यार किया है और अपने जीवन की आखिरी सांस तक हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरा वास्तव में यही मतलब है, मेरी प्रिय मार्गदर्शक।

    एक अन्य चैट की बातचीत में अश्लीलता भी शामिल है, जिससे लगता है कि दोनों के बीच काफी प्रगाढ़ संबंध थे। इस संबंध में छात्रा के मुताबिक उसने पुलिस को वाट्सएप चैट के करीब 500 पन्ने सौंपे हैं।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 1500 एकड़ में बनेगा ड्रग फार्मा पार्क, मुफ्त में दी गई जमीन; बनेंगी सस्ती दवाएं