Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 1500 एकड़ में बनेगा ड्रग फार्मा पार्क, मुफ्त में दी गई जमीन; बनेंगी सस्ती दवाएं

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 07:54 AM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 1500 एकड़ में ड्रग फार्मा पार्क बनेगा। इस पार्क में दवा कंपनियां अपनी फैक्ट्रियां लगाएंगी और सस्ती दवाओं का निर्माण करेंगी। यह पार्क सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर चलेगा। इस परियोजना के तहत ग्लोबल फार्मा सेक्टर के लीडर्स को आकर्षित करने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआइ) पहले ही जारी कर दी गई है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनाने के काम में तेजी लाई गई है। यहां सैदपुर ग्राम पंचायत में पशुपालन विभाग की 1,500 एकड़ भूमि राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को निश्शुल्क दे दी गई है। अब इस फार्मा पार्क का निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा। यूपी को फार्मा का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि हस्तांतरित होने के बाद अब परियोजना अगले चरण में प्रवेश करेगी। यहां दवा कंपनियां अपनी फैक्ट्रियां स्थापित कर दवाइयों का निर्माण करेंगी। यहां विश्व स्तरीय संसाधन इन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। यह बल्क ड्रग फार्मा पार्क प्रदेश के साथ-साथ देश के लिए फार्मास्युटिकल उत्पादों के निर्माण में एक पावर हाउस का के रूप में कार्य करेगा।

    सस्ती दवाओं का कराया जाएगा निर्माण

    परियोजना का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाओं का निर्माण करना है। यह पार्क सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) माडल पर चलाया जाएगा। वहीं इस परियोजना के तहत ग्लोबल फार्मा सेक्टर के लीडर्स को आकर्षित करने के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट (ईओआइ) पहले ही जारी कर दी गई है।

    इस बल्क ड्रग फार्मा पार्क को सड़क व रेल नेटवर्क के माध्यम से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और उत्कृष्ट कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। फार्मा उत्पादों को सुविधाजनक ढंग से दूसरे स्थानों तक पहुंचाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें व रेल लिंक तैयार किए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के मानकों का पालन करते हुए इसे विकसित किया जाएगा। रसायनों के निस्तारण के लिए जीरो लिक्विड डिस्चार्ज जैसी उच्चकोटि की सुविधा होगी।

    बुंदेलखंड को मिलेगा एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे

    उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने बुंदेलखेड में एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जालौन से झांसी तक बनने वाले 115 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे के बनने के बाद डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के चित्रकूट व झांसी नोड में स्थापित किए जा रहे रक्षा उद्योग को काफी लाभ मिलेगा। सरकार झांसी के पास नोएडा की तर्ज पर नया औद्योगिक शहर बसा रही है।

    इसके लिए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण जरूरी है। इसीलिए नोएडा की तर्ज पर बनने वाले नए शहर व झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके निर्माण के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। वहीं नए वर्ष में 95 किलोमीटर के हरदोई-इटावा लिंक एक्सप्रेसवे (फरुर्खाबाद एक्सप्रेसवे) पर भी काम शुरू करने की तैयारी तेज कर दी गई है।

    यूूपीडा इसके लिए डेवलपर के चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह लिंक एक्सप्रेसवे इटावा से शुरू होकर कन्नौज, मैनपुरी, फरुर्खाबाद, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई में समाप्त होगा। इसी के जरिए चित्रकूट एक्प्रेसवे व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में 14 स्टेट टैक्स अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, पांच अपर आयुक्तों से भी मांगा गया स्पष्टीकरण