Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार की इस योजना के तहत एक गांव के 25 परिवारों को मिलेगा फायदा, 650 गांवों का सर्वे पूरा

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:50 PM (IST)

    जीरो पावर्टी योजना के तहत उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 650 गांवों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अति गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। प्रत्येक गांव से 25 परिवारों को चिह्नित कर उन्हें 26 सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस पहल से ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। सरकार ने गांव के अति गरीब परिवारों के आर्थिक उन्नयन के लिए जीरो पावर्टी योजना चलाई है। जिसमें जिले के अंदर सभी 1037 ग्राम पंचायतों को लक्षित किया गया है। प्रत्येक गांव से अति गरीब तबके के 25 परिवारों को योजना में आच्छादित किए जाने का लक्ष्य है। वहीं सभी ग्राम पंचायतों से 25925 परिवारों को सरकारी योजनाओं के बलबूते आर्थिक समृद्ध बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरो प्रावर्टी योजना के तहत ऐसे परिवारों का चयन करके सरकार की 26 योजनाओं से लाभांवित कर उनकी आर्थिक मजबूत बनाया जाएगा। इसके लिए जिले स्तर पर 19 दिसंबर 2024 से सर्वे की प्रक्रिया जारी है। अब तक सभी ग्राम पंचायतों में 650 ग्राम पंचायतों का सर्वे करने का दावा किया जा रहा है।

    ब्लॉक स्तर पर लगाए जाएंगे अधिकारी

    बाकी शेष पंचायतों का सर्वे भी जनवरी में ही पूरा करने पर सहमति जताई गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सेवक, पंचायत सहायक आदि को सर्वे कर डेटा जमा करने के लिए लगाया गया है। सर्वे पूरा करने के बाद ब्लॉक स्तर पर प्रथम परीक्षण खंड विकास अधिकारी स्तर से किया जाएगा। फिर जिले स्तर पर सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा की निगरानी में जिला पंचायती राज अधिकारी व अन्य जिम्मेदार इसकी जांच करके डीएम को सौंपेगे।

    यहां से प्रदेश स्तर पर चयनित नामों की सूची भेजी जाएगी। इसके बाद शासन स्तर से चयनित परिवारों को मनरेगा, आवास, पेंशन, राशन आदि 26 योजनाओं का हकदार बनाकर उनकी निर्धनता को दूर करने का काम किया जाएगा।

    प्रभारी जिला पंचायती राज अधिकारी रामाधार ने बताया कि जनवरी में जिले भर की ग्राम पंचायतों से ऐसे परिवारों का सर्वे कर चयन कर लिया जाएगा।

    49 ने कराया ओटीएस पंजीकरण

    अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर ओटीएस में छूट का लाभ लेने के लिए विद्युत विभाग ने मंगलवार को सुबह से शाम तक अभियान चलाया। जिसके तहत 49 विद्युत उपभोक्ताओं ने ओटीएस स्कीम का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया। वहीं, विद्युत बकाए पर 68 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। विद्युत विभाग ने लगभग 3.58 लाख रुपये राजस्व वसूल किया।

    एसडीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्युत कर्मियों की टीम बकायेदारों के घरों में जाकर ओटीएस पंजीकरण करा रही है। मंगलवार को अलीनगर व मिश्रा कालोनी में ओटीएस पंजीकरण के लिए शिविर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को पोनीरोड व शक्तीनगर में आोटीएस शिविर लगाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में होगा 2 लाख Cr. का बिजनेस, यूपी के इस जिले को मिलेगा हजारों करोड़ का मुनाफा; समझें पूरा गणित