नाजिर कैफ कौन है? जवाब सुनते ही जम्मू पुलिस ने यूपी से तीन युवकों को उठाया, आतंकवादी पकड़े जाने के शोर से दहशत
UP News उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे एक प्रवासी श्रमिक को जम्मू पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर जम्मू में एक युवती की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे उन्नाव से गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से तीन आतंकी गिरफ्तार करने की अफवाह को लेकर हड़कंप मच गया। जबकि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे श्रमिक को मंगलवार को जम्मू पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसके तीन साथियों को भी पकड़ा गया है। जम्मू पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय लोगों ने आतंकवादी पकड़े जाने का शोर मचा दिया। जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि जिन चार लोगों को जम्मू पुलिस द्वारा पकड़ा गया है वह गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में श्रमिक हैं। एक आरोपित मेरठ का रहने वाला है। उसने जम्मू में रहकर एक युवती का अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया था। जिसका मुकदमा दर्ज था।
सर्विलांस की मदद से जम्मू पुलिस ने उसे यहां से उठाया है। उसकी पहचान कराने के लिए तीन साथियों को साथ में थाना लाया गया था, जिन्हें छोड़ा जा रहा है।
अश्लील फोटो वायरल करने का मामला
जम्मू के बारामूला थाना के निरीक्षक खालिद आलम शाह मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम के साथ मंगलवार सुबह दही थाना पहुंचे। दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा को बताया कि मेरठ जिले के सदर क्षेत्र के सिवल खास निवासी नाजिर कैफ पूर्व में जम्मू में काम के सिलसिले में गया था। जहां उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया।
कुछ बात बिगड़ी तो नाजिर कैफ ने युवती की अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी थी। इस पर युवती के स्वजन ने बारामूला थाना में इसके विरुद्ध आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तब से आरोपित की तलाश कर रही थी।
उन्नाव ट्रेस हुई थी नाजिर की लोकेशन
सर्विलांस की मदद से आरोपित नाजिर कैफ की लोकेशन उन्नाव ट्रेस हुई। दही पुलिस की मदद से जम्मू पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोनिक पहुंची और यहां गंगा एक्सप्रेसवे में काम करने वाले चार श्रमिकों को उठाकर थाना लाई।
इन चारों में तीन से नाजिर कैफ के बारे में पूछा गया तो श्रमिकों ने नाजिर की पहचान कर ली। इस पर जम्मू पुलिस ने नाजिर को अपनी कस्टडी में ले लिया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे अपने साथ जम्मू लेकर चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।