Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाजिर कैफ कौन है? जवाब सुनते ही जम्मू पुलिस ने यूपी से तीन युवकों को उठाया, आतंकवादी पकड़े जाने के शोर से दहशत

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 01:05 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे एक प्रवासी श्रमिक को जम्मू पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर जम्मू में एक युवती की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे उन्नाव से गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से तीन आतंकी गिरफ्तार करने की अफवाह को लेकर हड़कंप मच गया। जबकि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे श्रमिक को मंगलवार को जम्मू पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसके तीन साथियों को भी पकड़ा गया है। जम्मू पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय लोगों ने आतंकवादी पकड़े जाने का शोर मचा दिया। जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि जिन चार लोगों को जम्मू पुलिस द्वारा पकड़ा गया है वह गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में श्रमिक हैं। एक आरोपित मेरठ का रहने वाला है। उसने जम्मू में रहकर एक युवती का अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया था। जिसका मुकदमा दर्ज था।

    सर्विलांस की मदद से जम्मू पुलिस ने उसे यहां से उठाया है। उसकी पहचान कराने के लिए तीन साथियों को साथ में थाना लाया गया था, जिन्हें छोड़ा जा रहा है।

    अश्लील फोटो वायरल करने का मामला

    जम्मू के बारामूला थाना के निरीक्षक खालिद आलम शाह मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम के साथ मंगलवार सुबह दही थाना पहुंचे। दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा को बताया कि मेरठ जिले के सदर क्षेत्र के सिवल खास निवासी नाजिर कैफ पूर्व में जम्मू में काम के सिलसिले में गया था। जहां उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया।

    कुछ बात बिगड़ी तो नाजिर कैफ ने युवती की अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी थी। इस पर युवती के स्वजन ने बारामूला थाना में इसके विरुद्ध आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तब से आरोपित की तलाश कर रही थी।

    उन्नाव ट्रेस हुई थी नाजिर की लोकेशन

    सर्विलांस की मदद से आरोपित नाजिर कैफ की लोकेशन उन्नाव ट्रेस हुई। दही पुलिस की मदद से जम्मू पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोनिक पहुंची और यहां गंगा एक्सप्रेसवे में काम करने वाले चार श्रमिकों को उठाकर थाना लाई।

    इन चारों में तीन से नाजिर कैफ के बारे में पूछा गया तो श्रमिकों ने नाजिर की पहचान कर ली। इस पर जम्मू पुलिस ने नाजिर को अपनी कस्टडी में ले लिया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे अपने साथ जम्मू लेकर चली गई।

    इसे भी पढ़ें: यूपी-बिहार में जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, Cold Day की चेतावनी; इन दो दिनों में हो सकती है बारिश

    इसे भी पढ़ें:  यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासन‍िक फेरबदल, चार कम‍िश्नर समेत 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला