Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PET 2025: उन्नाव में इन 16 केंद्रों में यूपी पीईटी परीक्षा, शाम से ही पहुंचने लगे परीक्षार्थी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    PET उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के लिए उन्नाव में प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्नाव शहर में बनाए गए 16 केंद्रों पर 27 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

    Hero Image
    चाक चौबंद तैयारियों के बीच शहर के 16 केंद्र पर कड़ी चौकसी में पीईटी।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। PET: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को जनपद में सकुशल कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चाक चौबंद तैयारियों के बीच परीक्षा के लिए शहर में ही सभी केंद्र बनाए गए हैं। बनाए गए कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर चौकसी के लिए पुलिस व प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन चलने वाली परीक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, स्टेटिक, सेक्टर व जाेनल मजिस्ट्रेट बनाए जा चुके हैं। जिनका एक दिन का प्रशिक्षण भी हो चुका है। कैमरों, पुलिस, मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षक की कड़ी निगरानी में परीक्षा छह व सात सितंबर को होगी।

    निर्धारित परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों, प्रधानाचार्यों ने परीक्षा के दिन सुरक्षा, विद्युत, लाइट, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई करवा दी है। परीक्षा केंद्र स्तर पर होने वाली सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा कराई जाएगी।

    प्रत्येक पाली में 6792 परीक्षार्थी भाग लेंगे। छह सितंबर को दोनों पालियों में 13584 व सात सितंबर को 13584 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों दिनों में कुल 27168 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को पारदर्शी तरीके से कराए जाने के लिए आयोग द्वारा नामित नोडल एजेंसी ने सीसीटीवी को परीक्षा के एक दिन पूर्व ही एक्टिव कर दिए हैं।

    परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर नोडल एजेंसियों एवं अधिकारियों को दायित्वों निर्वहन की जिम्मेदारी डीएम ने सौंपी है। परीक्षा सकुशल व शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, नगर क्षेत्राधिकारी दीपक यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त आदि की निगरानी रहेगी।

    इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

    पीईटी परीक्षा के लिए सभी 16 केंद्र शहरी क्षेत्र में ही बनाए गए है। जिसमें आदर्श विद्या मंदिर गीतापुरम, अटल बिहारी इंका बड़ा चौराहा, डीएसएन कालेज ब्लाक-ए, ब्लाक-बी एबी नगर, डीपीएस अकरमपुर, माउंट लिट्रा जी स्कूल लखनऊ कानपुर हाईवे, न्यू ईरा इंटरनेशनल स्कूल मैनीखेड़ा करोवन रोड, न्यू ईरा स्कूल गीतापुरम, पीएमश्री जीजीआईसी मोतीनगर, पीएमश्री जीआईसी चमरौली, पैट्रियाट शिक्षा संस्थान ललऊखेड़ा, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल हुसैननगर पड़री रोड, जेएनशाह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मोहारी बाग समीप एसपी आफिस सिविल लाइन, सर सैय्यद पब्लिक स्कूल पीडी नगर, सेंट ज्यूड्स पीतांबर नगर, सेंट लारेंस पीडीनगर शामिल है।

    comedy show banner
    comedy show banner