UP News: उन्नाव में झगड़े के बाद युवक की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
उन्नाव में बच्चों के रंग डालने पर बिफरे मुस्लिम युवक के साथ हुई मारपीट के बाद उसकी मौत हो गई पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस द्वारा हार्टअटैक से मौत की जानकारी दिए जाने के बाद भी स्वजन ने करीब 1000 लोगों के साथ रात करीब 11 बजे आईबीपी चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव में बच्चों के रंग डालने पर बिफरे मुस्लिम युवक के साथ हुई मारपीट के बाद उसकी मौत हो गई, पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस द्वारा हार्टअटैक से मौत की जानकारी दिए जाने के बाद भी स्वजन ने करीब 1000 लोगों के साथ रात करीब 11 बजे आईबीपी चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए वर्ग विशेष के लोगों ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
भीड़ अल्लाह हु अकबर के नारे लगाती रही
उनका कहना है कि आरोपितों के मारपीट करने और दौड़ने पर ही शरीफ जान बचाने के लिए भागा जिससे उसे अटैक पड़ा और उसकी मौत हो गई। एएसपी अखिलेश सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। भीड़ अल्लाह हु अकबर के नारे लगाती रही।
एक घंटे चला हंगामा, कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर उठाया शव
आईबीपी चौराहा पर करीब एक घंटे हंगामा चलता रहा। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ए एएसपी अखिलेश सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने परिवार से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर सभी को शांत कराया। इस पर स्वजन शव लेकर अंतिम संस्कार को लेकर चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशन सविता, मुन्नू व आमरपाल पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव में होली के अगले दिन भी रंग खेलने की परंपरा है। शनिवार को बच्चों के रंग डालने से मुस्लिम युवक शरीफ अहमद भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। वहां मौजूद तीन युवकों ने एतराज जताया तो उनसे भी भिड़ गया। हाथापाई होने पर तीनों युवकों ने उसे दौड़ाया। सौ मीटर तक जाते-जाते वह गिर पड़ा और दम तोड़ दिया।
हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई
घटना के बाद मुस्लिमों की भीड़ जमा होने लगी तो पांच थानों की फोर्स बुलाई गई। पुलिस ने स्थिति को संभाला। दो डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पोस्टमार्टम में शरीर में कोई चोट नहीं मिली और हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई है।
सऊदी से रमजान में घर आया था शरीफ अहमद
उन्नाव के कासिम नगर रबन्ना मस्जिद के पास रहने वाला शरीफ अहमद सऊदी अरब में वाहन चलाता था। रमजान में घर आया था। प्रतापगढ़ में शुक्रवार दोपहर दो बजे से जुमा की नमाज होनी थी। इसको लेकर पुलिस ने भगवा चुंगी चौक समेत कई चौराहों पर होली खेल रहे युवाओं का म्यूजिक सिस्टम दोपहर 12:30 बजे से बंद करवा दिया। इस पर नाराजगी फैल गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।