UP Board Result 2025: पहली बार डिजिलॉकर पर आ रहा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
UP Board Result 2025 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की तारीख की घोषणा हो गई है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजिलॉकर की वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं। हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, उन्नाव : UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद पहली बार अपने परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराएगा। जिले में इस बार हाई स्कूल और इंटर के 72332 परीक्षार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया है।
वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा डिजिलॉकर पर दिया जा रहा परीक्षा परिणाम केंद्र सरकार द्वारा अपार आइडी की कवायद को पुख्ता करेगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयाग सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी पत्र के बाद डीआइओएस एसपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिले में 72332 परीक्षार्थी के पास-फेल के परिणामों की घोषणा होगी।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र-छात्राएं इस बार www.upmsp.edu.in और डिजिलॉकर की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर देख सकते है। जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा 114 केंद्र पर 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई गई थी। जिसके बाद 29 मार्च को मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया था।
रिजल्ट के आने की संभावनाएं वैसे तो मई के शुरुआती सप्ताह में जताई जा रही थी, लेकिन गुरुवार को सचिव के पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने की पक्की संभावनाएं बन गईं।
छात्रों की धड़कनें तेज
इस बार यूपी बोर्ड में कक्षा 10 के 38449 व 12वीं के 33883 को मिलाकर कुल 72332 परीक्षार्थी परीक्षा का हिस्सा बने थे। पत्र जारी होने के बाद रिजल्ट कैसा होगा इसको लेकर छात्रों की धड़कनें तेज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।