Unnao UP Board Topper List: उन्नाव जिले में 10वीं में आस्था और 12वीं में राघवेंद्र ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं और उन्नाव जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं में आस्था पटेल ने 97.33% अंकों के साथ जिला टॉप किया है जबकि 12वीं में राघवेंद्र शुक्ला ने 93.40% अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इस लेख में हम उन्नाव जिले के टॉपर्स की पूरी सूची और उनकी सफलता के बारे में विस्तार से जानेंगे।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को घोषित किए गए बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले की आस्था पटेल ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ जहां जिले में टॉप किया है। वहीं प्रदेश में नौवें स्थान पर कब्जा किया है।
वहीं, इंटर में राघवेंद्र शुक्ला ने 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया। आस्था पटेल पति राजा महिपाल इंटर कालेज घाटमपुर खुर्द उन्नाव की छात्रा है। इन्होंने 600 में 564 अंक प्राप्त किया। वहीं, राघवेंद्र शुक्ला त्रिवेणी काशी इंटर कालेज बिहार के छात्र हैं और इन्होंने 500 में 467 अंक प्राप्त किए हैं।
हाईस्कूल में अभय पाल और देवांश ने हासिल किया दूसरा स्थान
इसी प्रकार हाई स्कूल में जनपद के अंदर अभय पाल, आरोही सिंह और देवांश सिंह ने संयुक्त रूप से 95.83 अंक हासिल करते हुए जिले में दूसरी रैंक पाई है। हाई स्कूल के जिला टापर में तीसरे नंबर पर अंजनेय श्रीवास्तव 95.50 अंकों के साथ तीसरे, दीपिका रावत 95.33 अंकों के साथ चौथे नंबर पर जबकि, अंशिका राणा और पायल 95.17 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रही।
इंटर के मेधावियों में सत्यम सिंह 93.20 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, वैभव विशाल 93 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर, नंदिनी सिंह 92.80 चौथे नंबर पर और उत्कर्ष पटेल ने 92.40 अंक हासिल करके जिले में पांचवां स्थान तय किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।