पिता ने अनहोनी की जताई थी आशंका, 9 दिन से लापता बेटे का शव देख टूटा सब्र का बांध, पुलिस को हटना पड़ा पीछे
उन्नाव में नौ दिन से लापता युवक का शव खेत में मचान में फंदे पर लटका मिला है। बेटे का शव देखकर पिता ने पुलिस और एक किशोरी के स्वजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता का आरोप है कि पुलिस को अनहोनी की जानकारी दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं की।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। पिता ने बेटे के लापता होते ही अनहोनी की आशंका जता दी थी। नौ दिन बाद जब उसका शव खेत के मचान से लटका मिला तो उसका सब्र का बांध टूट गया। पुलिस को शव नहीं उतारने दिया। आरोप लगाया कि जब किशोरी के स्वजन पर शक जताया था तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की। पुलिस की लापरवाही से आज उसका बेटा उससे दूर हो गया है। हत्या का आरोप लगाया है।
बेहटामुजावर क्षेत्र में नौ दिन से लापता युवक का शव खेत के मचान पर फंदे से लटका मिला। युवक खेत की सिंचाई करने गया था और वहीं से लापता हो गया था। पिता ने गांव की ही एक किशोरी के स्वजन पर बेटे को अगवा करने का शक जता मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार सुबह घर से लगभग 250 मीटर दूर अपने ही मक्का के खेत में बने मचान पर शव लटका देख स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को शव नहीं उतारने दिया। सीओ समेत अन्य अधिकारी स्वजन को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बेहटा मुजावर क्षेत्र के गांव तेरवा निवासी 25 वर्षीय पवन उर्फ गोली यादव 21 अगस्त को धान के खेत में पानी लगाने गया था। जहां से वह लापता हो गया था। शाम को खेत पहुंचे पिता को जब वह नहीं मिला तो पिता ने अगले दिन 22 अगस्त को थाने में पड़ोसी गांव निवासी एक किशोरी के स्वजन पर बेटे को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पिता के अनुसार बेटा एक किशोरी से फोन से बात करता था, जिसकी खुन्नस में पिता व अन्य लोगों की मदद से उसके बेटे को बाइक में जबरन बैठा ले गए थे।
शुक्रवार को शव मिलने के बाद दिवंगत के पिता का सब्र का बांध टूट गया। उसने पुलिस पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। बताया कि 25 अगस्त को उसने एसपी से मिलकर बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई थी। इसके बाद भी उ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। बता दें कि शव से लगभग 10 मीटर दूर दिवंगत का सैंडल भी पड़ा मिला है। स्वजन ने हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। शव को उतारने से इंकार कर दिया। मौके पर फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।