Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Expressway का 80 प्रतिशत काम पूरा, उन्नाव के 76 गांव होकर गुजरेगा; इन जिलों के लिए राह होगी आसान

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:07 PM (IST)

    उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है जो 105 किमी क्षेत्र में फैला है और 76 गांवों से गुजरता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में निर्माण का निरीक्षण किया। एक्सप्रेसवे पर पुल पुलिया और जंक्शन का काम जारी है। अक्टूबर 2025 तक इसके पूरा होने की संभावना है जिससे उन्नाव और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    Hero Image
    गंगा एक्सप्रेसवे का 75 प्रतिशत काम होने के साथ अक्टूबर 2025 में पूरा होने का दावा

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। जनपद में गंगा एक्सप्रेस वे 105 किमी क्षेत्र में बन रहा है। जो कि सभी छह तहसीलों के 76 गांव से होकर गुजर रहा है। मौजूदा समय काम तीव्र गति से जारी है। जिसमें सड़क के अलावा पुल, पुलिया, रेलवे ओवर ब्रिज इत्यादि के अलावा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जंक्शन का काम भी 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण की स्थिति का अवलोकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में इसी सड़क पर उतरकर किया। सीएम के निरीक्षण को लेकर जिले में भी संबंधित अधिकारी व प्रशासन सजग रहा। हालांकि सीएम हवाई निरीक्षण के माध्यम से ही सड़क की स्थिति परखते हुए निकल गए।

    मुख्य अभियंता गंगा एक्सप्रेसवे आरके चौधरी ने बताया कि हरदोई के अलावा सीएम उन्नाव में गंगा एक्सप्रेसवे पर कहीं नहीं उतरे।

    गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र के हरईपुर गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पर तेजी से कार्य चल रहा है। चक हनुमान, भिखनापुर, हरईपुर, महोलिया पंचम खेड़ा, अटवा बैंक रानीपुर ग्रांट आदि गांव में मिट्टी का काम करीब करीब हो चुका है। अब डामरीकरण चल रहा है। बीच बीच में गिट्टी डाल कर टुकड़े टुकड़े के डामरीकरण का कार्य चल रहा है।

    आगरा से लखनऊ जाने वाली लेन पर रखे गए गार्डर

    गंजमुरादाबाद क्षेत्र से पहले मल्लावां क्षेत्र में हरदोई उन्नाव मार्ग, बालामऊ ट्रेन मार्ग का बरहुवा में पुल के गाटर रख दिए गए हैं। स्लेब पड़नी है। बांगरमऊ क्षेत्र में शादीपुर गांव के पास बन रहे इंटरचेंज का कार्य तेजी से चल रहा है। इंटरचेंज के स्थान पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ जाने वाली लेन पर गर्डर रख दिए गए है सरिया और बोल्ट कसने के बाद स्लैब डालने का कार्य चल रहा है। इस लेन का कार्य होने के बाद लखनऊ से आगरा वाली लेन पर गर्डर रखे जायेगे।

    वर्तमान समय में आगरा से लखनऊ जाने वाली लेन डेढ़ किमी तक बंद है और वाहन डायवर्ट कर लखनऊ से आगरा जाने वाली लेन से निकाले जा रहे हैं। पुरवा क्षेत्र के तीन गांव सरसों, टिकरिया व ऊंचागांव सानी में गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य चल रहा है। उक्त स्थानों पर मिट्टी भरान का कार्य लगभग हो चुका है।

    वहीं टिकरिया के पास अंडरपास बन रहा है जोकि पूर्ण हो चुका है।उक्त स्थानों पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।

    होगी राह आसान

    गंगा एक्सप्रेस-वे जिले के रास्ते होते हुए रायबरेली, प्रतापगढ़ होकर प्रयागराज जा रहा है। इसका निर्माण मेरठ से शुरू हुआ जो विभिन्न जिलों से होते हुए हरदोई तक और फिर हरदोई से बांगरमऊ, सफीपुर, हसनगंज, सदर, पुरवा और बीघापुर तहसीलों के गांव से होते हुए सीधे रायबरेली जिले को जा रहा है।

    उन्नाव में क्रास, जंक्शन व फ्लाईओवर की स्थिति

    गंगा एक्सप्रेस-वे की मेरठ से प्रयागराज के बीच कुल लंबाई 594 किमी की है। एक्सप्रेस-वे जनपद में सबसे लंबा 104.8 किमी का है। जिले से ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और कानपुर-लखनऊ राजमार्ग भी निकला है। वहीं, एलीवेटेड कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे अलग रूट से निकल रहा है।

    गंगा एक्सप्रेस-वे तीनों को क्रास करेगा। हरदोई और उन्नाव की सीमा के बीच में आगरा एक्सप्रेस-वे पड़ता है। इस कारण एक जंक्शन वहीं पर बन रहा है, जिसका लगभग 45 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोनिक के पास जंक्शन बनकर तैयार हो चुका है।

    वहीं एलीवेटेड एक्सप्रेसवे पर नेवरना में एक जंक्शन बन रहा है। इन जंक्शन से गंगा एक्सप्रेस-वे के वाहन अथवा इन मार्गों का यातायात संबंधित मार्गों पर चढ़-उतर सकेंगे।

    किस तहसील के कितने गांव

    पुरवा तहसील - 4

    बांगरमऊ - 11

    बीघापुर (पाटन) - 19

    हसनगंज - 7

    सदर - 15

    सफीपुर - 20

    गंगा एक्सप्रेसवे सीई, आरके चौधरी ने बताया

    गंगा एक्सप्रेसवे की वर्तमान निर्माण प्रगति 80 प्रतिशत है। अक्टूबर 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है। कुछ अतिरिक्त कार्य बाद में अनुमोदित हुए हैं। इस कारण 2-3 माह का अतिरिक्त समय लग सकता है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में रास्तों पर टूरिस्टों के लिए हाेगी होटल से लेकर EV चार्जिंग तक की सुविधा, योगी सरकार ने तैयार किया मास्टरप्लान