Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उन्नाव में भीषण सर्दी से ठिठुरे लोग, दिन भर छाए रहे बादल; सिर्फ अलाव ही रहा सहारा

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 08:05 PM (IST)

    शुक्रवार को उन्नाव के शुक्लागंज में सुबह से ही मौसम खराब रहा, आसमान में बादल छाए रहे और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इससे सर्दी और गलन काफी बढ़ गई, जिस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। नगर में शुक्रवार को भोर पहर से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। आसमान पर सारा दिन बादल छाए रहे।लोगों को सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हो सके। जिससे सर्दी व गलन और ज्यादा बढ़ गई। सर्दी व गलन से लोग ठिठुरते रहे।

    घरों में हीटर व ब्लोवर के सहारे लोगों ने सर्दी से बचाव किया। वहीं, गली-मुहल्लों और सड़कों पर आग तापकर लोगों ने सर्दी दूर की। किसी ने फलों की पेटी की लकड़ी तो किसी ने दफ्ती गत्ते और बोरी बोरे आदि जलाकर आग तापी।

    आग के सहारे लोगों का पूरा दिन बीता। सर्दी से बचाव को लेकर लोग घरों से गर्म कपड़े, जैकेट, कोट, जरसी, टोपा, मफलर, स्वेटर आदि पहनकर निकले। लोगों ने बताया कि इन दिनों अधिक सर्दी व गलन पड़ रही है। बुजुर्गजनों ने घरों में ही आग तापकर सर्दी से बचाव किया।

    नगर पालिका की ओर से अलाव की व्यवस्था देख रहे पालिका कर्मी पंकज ने बताया कि शुक्रवार को नगर में 44 स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं। वहीं नगर के लोगों का कहना है कि अलाव काफी कम जगहों पर जलवाए जा रहे हैं।