Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल फ्रैक्चर व सिग्नल फेल होने से ठहरीं ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2018 06:55 PM (IST)

    संवाद सूत्र, नवाबगंज (उन्नाव) : लखनऊ-कानपुर रूट पर ट्रेनों के पहिए मंगलवार को कुसुंभी में र

    रेल फ्रैक्चर व सिग्नल फेल होने से ठहरीं ट्रेनें

    संवाद सूत्र, नवाबगंज (उन्नाव) : लखनऊ-कानपुर रूट पर ट्रेनों के पहिए मंगलवार को कुसुंभी में रेल फ्रैक्चर और अजगैन में सिग्नल फेल होने से थम गए। कानपुर छोर की ट्रेनों को बीच सफर में रोका गया। स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद रेलवे में खलबली मच गई। पीडब्ल्यूआइ लखनऊ ने ट्रेन को 30 के कॉशन पर रवाना करते हुए दिक्कतों को दूर करने का कार्य शुरू कराया। कुसुंभी से ट्रेनें धीरे-धीरे उन्नाव रवाना होती रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुसुंभी रेलवे स्टेशन पर अप में रेल फ्रेक्चर पोल नंबर 30 किमी पर सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। ट्रैकमैन की नजर पड़ने पर उसने ट्रेनों को आनन-फानन रुकवाया। लखनऊ सेक्शन की घटना होने पर सूचना पीडब्ल्यूआइ एके जलोटा को स्टेशन मास्टर कुसुंभी ने दी। लखनऊ से कानपुर जा रही टाटा-छपरा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को कुसुंभी से पहले रोका गया। हालांकि, घटना का पता लगते ही पीडब्ल्यूआइ ने सेक्शन के इंजीनियर को सतर्क कर दिया। ज्यादा देर ट्रेनों को न रोकते हुए 30 किमी प्रति घंटा के कॉशन से धीरे-धीरे उन्नाव रवाना किया गया। घटना पर स्थानीय रेल प्रशासन पर्दा डालता रहा। देर शाम तक रेल यातायात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका था। प्रभावित रेल यातायात से अजगैन रेलवे स्टेशन पर लड़खड़ाया सिग्नल कोढ़ में खाज बना। जिसे दूर किए जाने के लिए वरिष्ठ खंड अभियंता संकेत प्रताप ¨सह को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सेक्शन इंजीनियर के मुताबिक सिग्नल की दिक्कत मध्याह्न बाद आई थी। जिसे समय रहते सही करा दिया गया था।