जहर खाया, फिर काट ली हाथ की नस; प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान यूपी के युवक ने मुंबई में दी जान
मुंबई में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका के लगातार रुपये मांगने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाया और उसे प्रेमिका को भे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उन्नाव। गंगाघाट क्षेत्र के इखलाक नगर का एक युवक मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता था। नौ दिन पहले उसने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की, फिर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के दौरान कीटनाशक खाते हुए हाथ की कलाई की नस काट ली, इसका उसने वीडियो भी बनाया।
चर्चा है कि खुदकुशी से पहले उसने सारे वीडियो प्रेमिका को भेजे, लेकिन उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। मुंबई के ठाणे थाना की पुलिस की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने वहीं अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के 9 दिनों बाद मंगलवार को युवक द्वारा बनाए गए खुदकुशी के समय के सभी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए हैं।
एक साल पहले युवती से शुरू हुआ प्रेम-प्रसंग
कानपुर निवासी बहन का आरोप है कि एक साल पहले उसके भाई का इकलाख नगर की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था। युवती उससे लगातार रुपये ऐंठ रही थी। दो लाख रुपये और मांगे थे, भाई के मना करने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी। इसी से आहत होकर उसने जान दे दी।
कानपुर जिले के हीरामनपुरवा निवासी रेशमा ने बताया कि गंगाघाट में जाजमऊ क्षेत्र के इखलाक नगर निवासी 25 वर्षीय अल्ताफ उसका भाई था। वह मुंबई में ठाणे क्षेत्र में रहकर सिलाई का काम करता था। एक साल पहले अल्ताफ की मां का निधन हो गया। इस पर वह मुंबई से घर आया था।
.jpg)
नगर की ही युवती से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था
मां का अंतिम संस्कार के बाद उसे यहीं कारोबार करने को कहा। इस पर उसने जाजमऊ क्षेत्र में ही अपना सिलाई का कारखाना खोला था। इसी दौरान इखलाकनगर की ही एक महिला से उसकी नजदीकी हो गई। बात प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई।
इसकी जानकारी हाेने पर अल्ताफ को फिर से मुंबई भेज दिया। अल्ताफ के मुंबई जाने के बाद भी महिला उससे फोन पर बात करती रही। 21 फरवरी से 22 फरवरी की रात तक युवती ने अल्ताफ को फोन पर बात की।
युवती ने फोन कर दी थी धमकी
वीडियो कॉलिंग के अलावा फोन पर कहा कि वह गर्भवती है, रुपये की जरूरत है। रुपये नहीं दोगे तो झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगी। इससे अल्ताफ परेशान हो गया। उसने 22 फरवरी को मोबाइल पर वीडियो ऑन कर पहले हाथ की कलाई की नसें काटी, फिर कीटनाशक खाने के बाद फंदा लगा लिया।
रेशमा ने बताया कि उसके पास भाई द्वारा बनाए गए सभी वीडियो सुरक्षित हैं। बहन रेशमा के अनुसार, मुंबई पुलिस से भाई की मौत होने की जानकारी मिली। इस पर वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार किया।
पुलिस ने वीडियो दिखाया
बाद में मुंबई पुलिस ने अल्ताफ के मोबाइल पर सुरक्षित वीडियो दिखाकर युवती की करतूत बताई। वहां की पुलिस ने उन्नाव में कार्रवाई की बात कही। जब उन्नाव के जाजमऊ चौकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की तो यहां की पुलिस ने मुंबई जाकर कार्रवाई की बात कही।
बहन के अनुसार, अब तक उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि मामला मुंबई के ठाणे क्षेत्र का है। पीड़ित के परिजन ने यहां तहरीर दी है। जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- झगड़े के बाद सास ने उठाया खौफनाक कदम, जलते बिटोरे में कूदकर की आत्महत्या; होली के त्योहार पर घर आई थी बहू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।