Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao Accident: तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, सास-बहू की दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    उन्नाव के अजगैन में एक सड़क हादसे में दादी और मां की मृत्यु हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना तब हुई जब वे दवा लेने जा रहे थे तभी एक ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ऑटो को कब्जे में ले लिया है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार सास बहू की मौत।

    संवाद सूत्र, नवाबगंज। अजगैन क्षेत्र में अजगैन-बिरसिंहपुर मार्ग पर सधीरा गांव के पास दादी और मां को दवा दिलाने के लिए जा रहे युवक की बाइक में सीएनजी ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्रामीणों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां वृद्धा को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवक व उसकी मां को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन स्वजन उन्हें लखनऊ के किसी निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया। जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माखी क्षेत्र के गांव मर्दन खेड़ा निवासी रघुवीर की पत्नी शकुंतला उर्फ रामश्री और 75 वर्षीय मां फूला बीमार थी। जिन्हें उनका 20 वर्षीय बेटा संदीप बाइक से लेकर हसनगंज दवा लेने के लिए जा रहा था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे अजगैन बिरसिंहपुर मार्ग पर सधीरा गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर वृद्धा फूला को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां बेटे की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वजन उन्हें लखनऊ के बनी स्थित एक नर्सिंग होम ले गए। जहां उपचार के दौरान शकुंतला ने भी दम तोड़ दिया।

    जबकि संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएचसी के डाक्टर के अनुसार तीनों के सिर पर गंभीर चोट थी। इसी कारण से तीनों की मौत हो गई। वहीं घटना के समय बाइक चला रहा संदीप हेलमेट नहीं लगाए था।

    सूचना पर युवक के भाई नीरज, अनीश और बहन संगीता, शालिनी, शिवदेवी, रेसू व अन्य स्वजन में कोहराम मच गया। अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया की सास और बहू की मौत हो गई है। वृद्धा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

    जबकि दूसरी महिला की मौत लखनऊ के बनी स्थित अस्पताल में हुई है। इससे उसकी पोस्टमार्टम लखनऊ में होगा। हादसा करने वाले आटो को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि चालक फरार है।

    यह भी पढ़ें- सड़क को फोरलेन करने की डेडलाइन तय होते ही अधिकारियों के फूलने लगे हाथ-पैर, योजना पर सीएम योगी की पैनी नजर