सड़क को फोरलेन करने की डेडलाइन तय होते ही अधिकारियों के फूलने लगे हाथ-पैर, योजना पर सीएम योगी की पैनी नजर
अयोध्या में पंचकोसी 14 कोसी परिक्रमा और दीपोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंडलायुक्त ने सभी विभागों को 30 सितंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन बनाने का काम समय पर पूरा करना एक चुनौती है खासकर छावनी क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू न होने के कारण। सीएम योगी आदित्यनाथ की तैयारियों पर पैनी नजर है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। पंचकोसी, 14 कोसी परिक्रमा व दीपोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू है। निर्माण की डेडलाइन तय होते ही अधिकारी हांफने लगे हैं। मंडलायुक्त राजेश कुमार व जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने निरीक्षण में सभी तैयारियां पूर्ण करने का समय 30 सितंबर तक सभी विभागों को दिया है।
वैसे 14 कोसी परिक्रमा 30 अक्टूबर से है। दीपोत्सव उससे पहले 19 अक्टूबर को है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में आना होता है, इसलिए तैयारियों पर उनकी पैनी नजर स्वाभाविक है। वे लगातार निरीक्षण कर प्रगति में तेजी लाने को निर्देशित कर रहे हैं।
निरीक्षण में 14 कोसी परिक्रमा पथ को फोर लेन करा रही कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड (सीडी) -तीन के अधिशासी अभियंता सत्यपाल को 30 सितंबर तक पूर्ण कराने का समय दिया है।
अब तक की तैयारियों को देखकर लगता नहीं कि मंडलायुक्त की तय समय सीमा में तैयार कर लिया जाएगा। 30 सितंबर में मात्र 10 दिन बचे हैं और 14 कोसी परिक्रमा को 40 दिन। अधिकारियों को दबाव अगर ऐसे ही रहा तो कम से कम उसे परिक्रमा के लायक तो बना ही देंगे।
कार्यदायी संस्था के सामने परिक्रमा पथ को पूर्ण करने की बड़ी चुनौती है। 14 कोसी परिक्रमा पथ छावनी क्षेत्र से होकर जाता है। छावनी क्षेत्र में तो अभी निर्माण शुरू ही नहीं हुआ। करीब पांच किलामीटर लंबाई में पहले इसे छावनी परिषद को निर्माण कराना था।
निर्माण की धनराशि भी करीब 64 करोड़ उसे लोक निर्माण विभाग ने अंतरित की थी। छावनी परिषद के धनराशि उसे वापस कर देने से अब निर्माण खंड-तीन को निर्माण कराना होगा।
छावनी परिषद के अचानक हाथ खड़े कर देने से निर्माण खंड को अब निर्माण कराना होगा। जमथरा से वाया धारा रोड उदया चौराहा तक के एक बड़े हिस्से को तय समय में फोर लेन का निर्माण संभव नहीं लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।